राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर रमज़ान का महिन 7 मई से शूरू हो चूका है और तेज़ धूप व सख्त गर्मी के साथ इस पवित्र महिना का शूरूआत हूआ है | इस पाक महिना में बड़े बूज़ुर्ग रोज़ा रखकर और क़ूरान पाक का तिलावत करके व तराविह कि नमाज़ पढ़ कर सवाब का काम करते हैं| लेकिन इस तेज़ धूप में नन्नेह रोज़े दार नौशिना हाश्मी(9वर्ष) पिता मो0 आफताब आलम हाश्मी घर धर्मपूर समस्तीपूर है जिन्हों ने अभी तक 15 रोज़ा रखा है और साथ-साथ क़ूरान कि तिलावत कि और तराविह कि नेमाज़ भी पढ़ी है और आगे पूरा रखने का ईरादह है और वहीं दाऊदपूर निवासी अनवर अली के दो बेटे सैफूल ईसलाम(9वर्ष) जिन्होंन अभी तक 5 रोज़ा और सैफून नबी(6वर्ष)14रोज़ा रखा और तराविह कि नेमाज़ें भी पढ़ी हैं और आगे भी रखने का ईरादह है | इन मासूम बच्चों का कहना है हम इस रोज़ा के ज़रिये अल्लाह से दूआ करके अपना और अपने खानदान वालों का गूनाह माफ करवायेंगें और अल्लाह से दूआ करके अम्मी-अब्बू और खूद के सेहत के लिए अल्लाह से दूआ़ करेंगें| और वहीं इन तीनों मासूमों का कहना है दूआ़ के माध्यम से अपने त़ालीम के लिए भी दूआ करते हैं जिस्से हमारे त़ालीम में ऐज़ाफ़ा हो|
इन मासूमों को मोबारक बाद देने में सैयद मंज़रूल जमील,सैयद शहबाज़ रेज़ा,जावेद अनवर,राक़िबूल अस्अद,डॉ0 अशरफ ज़्या, मो0 जमालूद्दीन,मो0 फज़ले हक़,मो0 नौमान जावेद,शादाब अनवर,क़ारी हेदायतूल्लाह,मूफ्ती ईफतेखार आलम क़ासमी,शबाब अनवर,सैफूर्र रहमान,नजमूस साक़िब के अलावह काफी त़ादाद में लोगों ने मासूमों को मोबारकबाद दी है और दूआ दी है |
समस्तीपुर रमज़ान का महिन 7 मई से शूरू हो चूका है और तेज़ धूप व सख्त गर्मी के साथ इस पवित्र महिना का शूरूआत हूआ है | इस पाक महिना में बड़े बूज़ुर्ग रोज़ा रखकर और क़ूरान पाक का तिलावत करके व तराविह कि नमाज़ पढ़ कर सवाब का काम करते हैं| लेकिन इस तेज़ धूप में नन्नेह रोज़े दार नौशिना हाश्मी(9वर्ष) पिता मो0 आफताब आलम हाश्मी घर धर्मपूर समस्तीपूर है जिन्हों ने अभी तक 15 रोज़ा रखा है और साथ-साथ क़ूरान कि तिलावत कि और तराविह कि नेमाज़ भी पढ़ी है और आगे पूरा रखने का ईरादह है और वहीं दाऊदपूर निवासी अनवर अली के दो बेटे सैफूल ईसलाम(9वर्ष) जिन्होंन अभी तक 5 रोज़ा और सैफून नबी(6वर्ष)14रोज़ा रखा और तराविह कि नेमाज़ें भी पढ़ी हैं और आगे भी रखने का ईरादह है | इन मासूम बच्चों का कहना है हम इस रोज़ा के ज़रिये अल्लाह से दूआ करके अपना और अपने खानदान वालों का गूनाह माफ करवायेंगें और अल्लाह से दूआ करके अम्मी-अब्बू और खूद के सेहत के लिए अल्लाह से दूआ़ करेंगें| और वहीं इन तीनों मासूमों का कहना है दूआ़ के माध्यम से अपने त़ालीम के लिए भी दूआ करते हैं जिस्से हमारे त़ालीम में ऐज़ाफ़ा हो|
इन मासूमों को मोबारक बाद देने में सैयद मंज़रूल जमील,सैयद शहबाज़ रेज़ा,जावेद अनवर,राक़िबूल अस्अद,डॉ0 अशरफ ज़्या, मो0 जमालूद्दीन,मो0 फज़ले हक़,मो0 नौमान जावेद,शादाब अनवर,क़ारी हेदायतूल्लाह,मूफ्ती ईफतेखार आलम क़ासमी,शबाब अनवर,सैफूर्र रहमान,नजमूस साक़िब के अलावह काफी त़ादाद में लोगों ने मासूमों को मोबारकबाद दी है और दूआ दी है |