राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुुुर जिले केे ताजपुर प्रखंड के ताजपुर बाजार मेेंं संचालित बैैंंक ऑफ इंडिया के खाताधारी इन दिनों बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों से परेशान दिखाई दे रहे है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया में सब से अधिक परेशानियों महिला एवं बुर्जग खाताधारीयों को उठाने पर मजबूर होना पर रहा है उन्हें बैंक से पैसे निकालने में परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं इस बैंक में दो काउंटर रहने के वाबजूद एक ही काउंटर से महिला व पुरुष को एक ही काउंटर पर से लेन देन होने के कारण घंटों से ऊपर लाइन में खड़े होने के बाद पैसें की निकासी होती है। इस बैंक के कई खाता धारकों की शिकायत है कि 20 हजार रुपये नगद जमा मेन काउंटर में न जमा लेकर सीएसपी (CSP) शाखाओं पर खाताधारकों बैंक के कर्मचारियों द्वारा भेज दिया जाता है। कई लोगों का कहना है कि बैंक ऑफ इंडिया शाखा के अंदर दो काउंटर होने के बाद एक ही काउंटर से लेन देन किया जाता है दुसरा काउंटर पर सिर्फ ( सीनियर सिटीजन) बुर्जगों का बोर्ड लगा रहता है और काउंटर बंंद रहता है 20 हजार रुपये से कम राशि मेन ब्रांच में जमा नहीं लेकर सीएसपी (CSP) शाखा पर भेजा जाता है। यह रिजर्व बैंक का कौन सा नियम है किस आधार पर जमा, निकासी पर रोक है काउंटर खाली रहते हुए कम राशि वालों को सीएसपी (CSP) काउंटर पर जाने के लिए मजबूर किया जाता है ऐसा क्योंं किया जाता हैं बैैंक कर्मचारियों द्वारा जांंच का विषय बन जाता हैं।
समस्तीपुुुर जिले केे ताजपुर प्रखंड के ताजपुर बाजार मेेंं संचालित बैैंंक ऑफ इंडिया के खाताधारी इन दिनों बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों से परेशान दिखाई दे रहे है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया में सब से अधिक परेशानियों महिला एवं बुर्जग खाताधारीयों को उठाने पर मजबूर होना पर रहा है उन्हें बैंक से पैसे निकालने में परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं इस बैंक में दो काउंटर रहने के वाबजूद एक ही काउंटर से महिला व पुरुष को एक ही काउंटर पर से लेन देन होने के कारण घंटों से ऊपर लाइन में खड़े होने के बाद पैसें की निकासी होती है। इस बैंक के कई खाता धारकों की शिकायत है कि 20 हजार रुपये नगद जमा मेन काउंटर में न जमा लेकर सीएसपी (CSP) शाखाओं पर खाताधारकों बैंक के कर्मचारियों द्वारा भेज दिया जाता है। कई लोगों का कहना है कि बैंक ऑफ इंडिया शाखा के अंदर दो काउंटर होने के बाद एक ही काउंटर से लेन देन किया जाता है दुसरा काउंटर पर सिर्फ ( सीनियर सिटीजन) बुर्जगों का बोर्ड लगा रहता है और काउंटर बंंद रहता है 20 हजार रुपये से कम राशि मेन ब्रांच में जमा नहीं लेकर सीएसपी (CSP) शाखा पर भेजा जाता है। यह रिजर्व बैंक का कौन सा नियम है किस आधार पर जमा, निकासी पर रोक है काउंटर खाली रहते हुए कम राशि वालों को सीएसपी (CSP) काउंटर पर जाने के लिए मजबूर किया जाता है ऐसा क्योंं किया जाता हैं बैैंक कर्मचारियों द्वारा जांंच का विषय बन जाता हैं।