राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के नियमित शिक्षकों को तीन महीने से बेतन न मिलने से आक्रोशित नजर आए। वही मुस्लिम शिक्षको ने आक्रोश जताते हुए कहा कि मुसलमानों का सबसे बड़ा पर्व रमजान होता है। इस महीने परिवारिक खर्च का काफी बोझ रहता है, वेतन न मिलने के कारण रमजान के पर्ब पर असर हो रहा है, पैसे न रहने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है। शिक्षा विभाग के आला ऑफीसर कान पर ढेला देकर सोए हुए हैं । जरा सा फिक्र नही कि हम शिक्षको का सबसे बड़ा पर्ब रमजान कैसे कटेगी। जानकारी के अनुसार इन शिक्षकों का वेतन सी एफ एम एस एवं पी एफ एम एस के चक्कर मे रुका हुआ है। वेतन न मिलने से नाराजगी जताने वालो में मो परवेज महबुबी, गुलाम मुस्तफा, खुर्शीद आलम, मो मुमताज, सादिक खान ,अब्दुल कय्यूम इत्यादि इत्यादि नियमित शिक्षकगण।
समस्तीपुर जिले के नियमित शिक्षकों को तीन महीने से बेतन न मिलने से आक्रोशित नजर आए। वही मुस्लिम शिक्षको ने आक्रोश जताते हुए कहा कि मुसलमानों का सबसे बड़ा पर्व रमजान होता है। इस महीने परिवारिक खर्च का काफी बोझ रहता है, वेतन न मिलने के कारण रमजान के पर्ब पर असर हो रहा है, पैसे न रहने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है। शिक्षा विभाग के आला ऑफीसर कान पर ढेला देकर सोए हुए हैं । जरा सा फिक्र नही कि हम शिक्षको का सबसे बड़ा पर्ब रमजान कैसे कटेगी। जानकारी के अनुसार इन शिक्षकों का वेतन सी एफ एम एस एवं पी एफ एम एस के चक्कर मे रुका हुआ है। वेतन न मिलने से नाराजगी जताने वालो में मो परवेज महबुबी, गुलाम मुस्तफा, खुर्शीद आलम, मो मुमताज, सादिक खान ,अब्दुल कय्यूम इत्यादि इत्यादि नियमित शिक्षकगण।