राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर शहर से अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थानाक्षेत्रान्तर्गत लगुनियां सुर्यकंठ गांव के भीड़ी टोला के एक पिता पुत्री जब समस्तीपुर बाजार से वापस गांव की ओर वापस लौट रहे थे तभी कोरबद्धा पुल के निकट एक स्कार्पियो पर चार पांच की संख्या में सवार पहले से घात लगाए हथियार बंद अपराधी ने उस लड़की के पिता की जमकर पिटाई किया ।उन्हें पिटाई किऐ जाने की खबर है और उक्त लड़की को जबरन उठाकर स्कार्पियो समेत फरार हो गया ।इस घटना की सुचना मिलते ही गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई।जिससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस अधीक्षक के साथ ही पुलिस उपाधीक्षक के आवास के निकट जमकर बवाल मचाया तथा गोलम्बर के पास सड़क जाम कर दिया गया जिस कारणवश दरभंगा- समस्तीपुर- पटना सड़क के मुख्यमार्ग पर लगभग पांच से छह किलोमीटर तक लम्बी लाईन बड़े वाहनों की लग गई।*
*समाचार लिखे जाने तक स्थिति विस्फोटक बनी हुई है।भागा भागी दौड़ा दौड़ी आक्रोशित लोगों द्वारा जारी है।स्थिति काफी विस्फोटक बनी हुई है लेकिन नियंत्रण में है। आक्रोशित लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया की जिले की विधि व्यवस्था इन दिनों काफी चरमरा गई है।जिसके कारण आऐ दिन शहर में लूट ,हत्या, अपहरण ,डकैती, सड़क लूट काफी बढ़ रही है।महाजंगल राज कायम हो चुका है।
जिला में हुए एक लड़की के अपहरण से आक्रोशित लोगों ने काट रहें एसपी आवास पर बवाल किया गोरम्बर को जाम
0
مايو 21, 2019