विमल किशोर सिंह
शिवहर नगर पंचायत वार्ड 15 स्थित सोनू बाबू आश्रम के नजदीक जग वाला गाछी के पास धोबी घाट तलाब से एक 22 से 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव है जो दोपहर तकरीबन 12 बजे तालाब में डूब गया था।
घटना की सूचना पर अंचल अधिकारी रमेश पंजियार, नगर अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह, राजलक्ष्मी ग्रुप के निदेशक देवव्रत नंदन सिंह उर्फ सोनू बाबू पहुंचकर नाविकों के द्वारा काफी खोज करवाया गया तकरीबन3:15 पर अथक प्रयास से शव को तालाब से निकाला गया है।
अंचल अधिकारी ने शव को खोज लाने वाले मल्लाह को नगद 1000 दिया है
शव का पहचान नहीं हो सका है, अंचल अधिकारी ने सबको पोस्टमार्टम कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।
जैसे ही तालाब में किसी व्यक्ति की डूबने की सूचना मिली लोगों की भीड़ तालाब के पास इकट्ठा होने लगा तथा शव को खोजने की प्रयास काफी किया गया अंत में