राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के डॉ.लोहिया कर्पुरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर मे ल०ना०मि०वि० दरभंगा के निर्देशानुसार प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.फर्जाना बानो अजीमी ने सोमवार के दिन पदभार ग्रहण किया । डॉ. आजमी अपने संबोधन मे महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियो को आश्वासन दिया की आपलोग ने जिस प्रकार महाविद्यालय के विकास मे सहयोग किया है उसे और मन से आगे की ओर बढाए । प्रधानाचार्य डॉ.शंभु कुमार यादव का स्थानांतरण महिला महाविद्यालय समस्तीपुर मे किया गया है ।इस समारोह मे डॉ.विनीता कुमारी, डॉ.जगदीश प्रसाद वैश्यंत्री, प्रो०निशिकांत जायसवाल, प्रो०रजत शुभ्र दास, डॉ० हरिमोहन सिंह,डॉ०कुमारी सुषमा सरोज, डॉ०शहनाज आरा, यदुनाथ शरण यादव, जयनारायण सिंह , अजीत कुमार ,सौरभ कुमार सरयुग महतो ,लक्ष्मी नारायण सिंह आदि मौजूद थे ।
समस्तीपुर जिले के डॉ.लोहिया कर्पुरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर मे ल०ना०मि०वि० दरभंगा के निर्देशानुसार प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.फर्जाना बानो अजीमी ने सोमवार के दिन पदभार ग्रहण किया । डॉ. आजमी अपने संबोधन मे महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियो को आश्वासन दिया की आपलोग ने जिस प्रकार महाविद्यालय के विकास मे सहयोग किया है उसे और मन से आगे की ओर बढाए । प्रधानाचार्य डॉ.शंभु कुमार यादव का स्थानांतरण महिला महाविद्यालय समस्तीपुर मे किया गया है ।इस समारोह मे डॉ.विनीता कुमारी, डॉ.जगदीश प्रसाद वैश्यंत्री, प्रो०निशिकांत जायसवाल, प्रो०रजत शुभ्र दास, डॉ० हरिमोहन सिंह,डॉ०कुमारी सुषमा सरोज, डॉ०शहनाज आरा, यदुनाथ शरण यादव, जयनारायण सिंह , अजीत कुमार ,सौरभ कुमार सरयुग महतो ,लक्ष्मी नारायण सिंह आदि मौजूद थे ।