अपराध के खबरें

गोल्डेन ऐरा इवेंट्स द्वारा लेखन को लेकर मो० रूमान अहमद शावरी को ईंट भट्ठे द्वारा निकलने वाले प्रदूषण पर बचाव का कार्य को लेकर किया सम्मानित

राजेश कुमार वर्मा

अपने अपने क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले और राष्ट्र निर्माण मे सहायक भारत के महान विभूतियों को अवार्ड औफ एक्सीलेंसी सम्मान से 25 मई 2019 को गुरु ग्राम हरियाणा मे गोल्डन ऐरा इवेन्ट्स के द्वारा सम्मानित किया गया*.
*जिसमें प्रदुषण पर कार्य करने वाले व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा समस्तीपुर के जिला अध्यक्ष मो रूमान अ हमद साबरी को लेखन में ,लक्ष्मण कुमार को कला में चयन किया था और बाकी लोग भारत के अन्य राज्यों से थे ।*
 *इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट नवीन गुप्ता भारत सरकार विमानपत्तन मंत्रालय,दीपक मेहता चेयरमेन नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउंसिल,गुंजन मेहता, पुष्कर मेहता एवं यूथ प्रेसीडेंट कुंदन कुमार रॉय थे।*
  *युवा कलाकार लक्ष्मण कुमार ने कहा की सम्मान छोटा हो या बड़ा लेकीन जिन्हें मिलता है,वही इसकी किमत समझ पाते है,पर हर सम्मान लेने वाले के जीवन मे बदलाव लाता है और उत्तरदायित्वों को बढा देता है । फोन पर जिला अध्यक्ष रुमान अहमद साबरी ने बताया कि प्रदुषण पर केवल पौधा रोपण की बात की जाती है लेकिन पौधा रोपण से ज्यादा आवश्यक है कि मिट्टी बचाई जाय जब मिट्टी ही नहीं बचेगी तो पौधे कहा लगाएंगे।* *ईंट बनाने के लिए जींस प्रकार मिट्टी की कटाई की जारही है वह पुरी तरह दुर्भाग्यपूर्ण है जब के हमारा देश कृषि प्रधान देश है । हमे चाहिए के ईंट उधमी फ्लाई ऐश से निर्मित ईंट बनाएं जो पुरी तरह से ईको फ्रेंडली है और ज्यादा मजबूत और सस्ता भी होता है। ज्ञात हो कि पुर्व में भी मो० साबरी को कई संस्थाओं के द्वारा पुर्व में भी सम्मानित किया जा चुका है। अभी श्री साबरी के द्वारा ईंट उद्योग पर पुरी किताब लिखी जा रही जो जल्द ही प्रकाशित की जाएगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live