अपराध के खबरें

डेंगराहा पुल जीर्णोद्धार की मांग कभी भी हो सकती है धवस्त

राजेश कुमार वर्मा


समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के लदौरा से गंगौरा जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में बनी डेंगराहा पूल की स्थिति इतनी जीर्ण शीर्ण हो गई है की आवाजाही करने वाले सैकड़ों लोगों को प्रतिदिन भयक्रांत होकर ही पुल पार करना पड़ता है। 7 दशक पूर्व बनी हुई पुल की मरम्मत नहीं हो पाई है लदौरा से गंगौरा 19 किलोमीटर तक प्रधानमंत्री योजना से बनाई गई सड़क के संवेदक ने भी उसकी सुध नहीं ली।चकमेहसी थाना क्षेत्र के इस रोड से सोरमार पंचायत, नामापुर पंचायत, कलौजर पंचायत, बाघला, भरजा, सलहा, फुलहट्टा, तिरमुहां सहित 3 जिलों के बॉर्डर तक सड़क से यातायात हजारों लोग रोजाना किया करते हैं।* *कल्याणपुर प्रखंड से सटा हुआ गंगौरा के समीप मुजफ्फरपुर दरभंगा जिला का सीमावर्ती क्षेत्र मिलता है। पुल से बघला जाने वाली सड़क भी इस से जुड़ती है ।इसकी मरम्मती की मांग करते हुए नामापुर के मुखिया राम विनोद ठाकुर क्लोंजर की मुखिया शोभा देवी सोरमार पंचायत की मुखिया रेनू देवी पंचायत समिति सदस्य संगम कुमार कार्यानंद मिश्र डॉक्टर सुनदेश्वर मिश्र प्रवीण कुमार आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब पुल मरम्मत की मांग जताई है ।उन सबों का कहना है कि किसी भी समय पूल गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live