अपराध के खबरें

सरपंच पति कांग्रेसी नेता अरुण कुमार सिंह को शराब माफियाओं का विरोध करना महंगा पड़ा अपराधियों ने गोली मारकर कर दी हत्या

राजेश कुमार वर्मा


समस्तीपुर जिले के माहे सिंघिंया थानाक्षेत्रान्तर्गत माहे गांव में अपराधियों ने कांग्रेसी नेता अरुण कुमार सिंह को गोली मारकर हत्या कर दिया वहीं उनके पुत्र मानस कुमार पर भी गोलीबारी किया जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।*
 *सरपंच पति के हत्याकांड की खबर फैलते ही गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया और लोग मृतक को देखने के लिऐ जुटने लगे।घायल मृतक के पुत्र को गंभीरावस्था में समुचित इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया घायल मरीज की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।* *जिससे गांव में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है।*
  *सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सरपंच पति की हत्या उस समय कर दी गई जब वे गांव में ही किसी पंचायती में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे कि पूर्व से घात लगाऐ बैठे अग्यात अपराधियों द्वारा गोलीबारी शुरू कर दिया गया ताबड़तोड़ गोलीबारी किए जाने से गोली इनके सीने में जा लगी जिससे इनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।इनपर जानलेवा हमले किऐ जाने की सूचनापरांत इनके पुत्र मानस कुमार भी मौकाएवारदात पर पहुंचे जहां वे भी अपराधियों के गोली के शिकार बन गंभीर रूप से घायल हो गए ।*
*घटना के संबंध में चहूंओर गांव में चर्चा फैल गई की अवैध शराब कारोबारियों द्वारा शराब बिक्री करने का विरोध करना इनको मंहगा पड़ गया।*
*मालूम हो की संपूर्ण राज्य में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद गांव में शराब माफियाओं द्वारा शराब की खरीद-बिक्री बेखौफ होकर किऐ जाने के विरुद्ध आवाज उठाने को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।* *ग्रामीण क्षेत्र के जिलावासियों के अनुसार सम्पूर्ण जिले के थानाक्षेत्रों में खुलेआम अवैध शराब की धंधा करने वाले कारोबारियों का धंधा पुलिसकर्मियों एंव अधिकारियों की मिलीभगत से दिन दुगुना रात चौगुना फल फुल रहा है। शराब माफियाओं के विरुद्ध आवाज उठाने का मतलब है अपनी जान गंवाना क्योंकि पुलिस अधिकारी की इसमें पुरी तरह से संलिप्तता होती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live