राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थानाक्षेत्रान्तर्गत के परोड़िया पंचायत के सलेमपुर गांव वार्ड न०:०१ के स्थायी निवासी कुमिया देवी(३५)पति रवींद्र दास ने उजियारपुर थाने में अपनी नावालिग पुत्री के साथ छेड़खानी के साथ ही अपहरण की नाकामयाब कोशिश करने का आरोप नामजद आरोपियों पर लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई हैं।
उजियारपुर थाने पर मीडिया दर्शन के जिलाप्रतिनिधि राजेश कुमार वर्मा को मुलाकात के दर्मियान पीडि़त लड़की की मां बाबूजी कुमिया देवी एंव उनके पति रवींद्र दास सहित परिवार और साथ में आऐ मुहल्ले वासी रमेश कुमार दास, जितनी देवी, मीना देवी, गिरजा देवी ,रामदुलारी देवी ,कलेश्वरी देवी, दिनेश महतो, दुखा लाल दास ,भुषण दास, रामसुन्दरी देवी, प्रमीला देवी पूर्व पंचायत समिति सदस्या, योगेंद्र दास, देवक कुमार दास, इत्यादि ने बताया कि नामजद आरोपी सरोज कुमार दास(२८)पुत्र योगा दास व मो० अफरोज (२२) पुत्र मो०इस्लाम हमारे ग्रामीण ने लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हुऐ उसे खींच कर लिए जा रहा था।उसकी नियत गलत थी।जिसके चलते आज हम सभी थाने में ब्यान दर्ज कराने आए है।आगे बताया गया की इसी बीच जब वह बचाव के लिए चिल्लाने लगी तो लड़की की मां पड़ोस के दरवाजे पर से दौड़कर आई और अपनी पुत्री को उन दोनों आरोपियों से छुड़ाने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने मां बेटी के साथ दुर्व्यवहार करते हुऐ मारपीट करने लगे।हो हल्ला सुनकर ग्रामीण लोगों को जुटते देख दोनों भाग चले और जाते समय धमकी देने लगे की किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही करोगी तो पुरे परिवार को खल्लास कर दिया जाएगा।पीड़िता की मां कुमिया देवी ने थाने को दिऐ आवेदन में गुहार लगाई है कि विगत २२ मई २०१९ को रात्रि के ०८ बजे के करीब मेरी १५ वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी(काल्पनिक)व मेरे दोनों पुत्र क्रमशः रोहित कुमार(१०) व समीर कुमार(०८)अपने दरवाजे पर बैठे हुऐ थे लाईट कटी रहने के कारण अंधकार कायम हो गया इसी बीच अपराधी प्रवृत्ति एंव शराब बिक्री करने वाले सरोज कुमार दास व अफरोज ने हमारे पुत्री के साथ छेड़छाड़ करते हुऐ जबरन खींच कर ले जाने लगा हो हल्ला होने पर जान मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गया।आगे यह भी बताया है की मेरे पति प्रदेश में रहते हैं।आरोपी ने मेरे पुत्री के साथ मारपीट की जिससे वो गंभीर हालत में है और उसे इलाज की जरूरत है।घटना को गांव के बहुत सारे लोगों ने देखा व सुना है।थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए कहा है कि दोनों आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के नवयुवक है उन पर उचित कानूनी कार्यवाही करने के साथ ही हमारे परिवार की रक्षा करने की कृपा किया जाऐ।
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थानाक्षेत्रान्तर्गत के परोड़िया पंचायत के सलेमपुर गांव वार्ड न०:०१ के स्थायी निवासी कुमिया देवी(३५)पति रवींद्र दास ने उजियारपुर थाने में अपनी नावालिग पुत्री के साथ छेड़खानी के साथ ही अपहरण की नाकामयाब कोशिश करने का आरोप नामजद आरोपियों पर लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई हैं।
उजियारपुर थाने पर मीडिया दर्शन के जिलाप्रतिनिधि राजेश कुमार वर्मा को मुलाकात के दर्मियान पीडि़त लड़की की मां बाबूजी कुमिया देवी एंव उनके पति रवींद्र दास सहित परिवार और साथ में आऐ मुहल्ले वासी रमेश कुमार दास, जितनी देवी, मीना देवी, गिरजा देवी ,रामदुलारी देवी ,कलेश्वरी देवी, दिनेश महतो, दुखा लाल दास ,भुषण दास, रामसुन्दरी देवी, प्रमीला देवी पूर्व पंचायत समिति सदस्या, योगेंद्र दास, देवक कुमार दास, इत्यादि ने बताया कि नामजद आरोपी सरोज कुमार दास(२८)पुत्र योगा दास व मो० अफरोज (२२) पुत्र मो०इस्लाम हमारे ग्रामीण ने लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हुऐ उसे खींच कर लिए जा रहा था।उसकी नियत गलत थी।जिसके चलते आज हम सभी थाने में ब्यान दर्ज कराने आए है।आगे बताया गया की इसी बीच जब वह बचाव के लिए चिल्लाने लगी तो लड़की की मां पड़ोस के दरवाजे पर से दौड़कर आई और अपनी पुत्री को उन दोनों आरोपियों से छुड़ाने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने मां बेटी के साथ दुर्व्यवहार करते हुऐ मारपीट करने लगे।हो हल्ला सुनकर ग्रामीण लोगों को जुटते देख दोनों भाग चले और जाते समय धमकी देने लगे की किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही करोगी तो पुरे परिवार को खल्लास कर दिया जाएगा।पीड़िता की मां कुमिया देवी ने थाने को दिऐ आवेदन में गुहार लगाई है कि विगत २२ मई २०१९ को रात्रि के ०८ बजे के करीब मेरी १५ वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी(काल्पनिक)व मेरे दोनों पुत्र क्रमशः रोहित कुमार(१०) व समीर कुमार(०८)अपने दरवाजे पर बैठे हुऐ थे लाईट कटी रहने के कारण अंधकार कायम हो गया इसी बीच अपराधी प्रवृत्ति एंव शराब बिक्री करने वाले सरोज कुमार दास व अफरोज ने हमारे पुत्री के साथ छेड़छाड़ करते हुऐ जबरन खींच कर ले जाने लगा हो हल्ला होने पर जान मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गया।आगे यह भी बताया है की मेरे पति प्रदेश में रहते हैं।आरोपी ने मेरे पुत्री के साथ मारपीट की जिससे वो गंभीर हालत में है और उसे इलाज की जरूरत है।घटना को गांव के बहुत सारे लोगों ने देखा व सुना है।थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए कहा है कि दोनों आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के नवयुवक है उन पर उचित कानूनी कार्यवाही करने के साथ ही हमारे परिवार की रक्षा करने की कृपा किया जाऐ।