अपराध के खबरें

जनादेश शिरोधार्य है: नित्यानंद राय

राजेश कुमार वर्मा


  •  जनता की उम्मीदों पर खङा उत्तरेंगे: भाजपा अध्यक्ष

    समस्तीपुर समस्तीपुर जिले के उजियारपुर लोकसभा चुनावी समर में उजियारपुर से करीब दो लाख अस्सी हजार वोट से खुद की जीत पक्की होने के साथ ही बिहार में एनडीए के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने चुनाव नतीजों पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम हमेशा से कहते रहे कि बिहार की सभी चालीस सीट जीतेंगे जो आज सही साबित हो रहा है।* *नित्यानंद राय ने इस जीत में लोजपा सुप्रीमो रामबिलास पासवान की अहम् भूमिका बताते हुए कहा कि ऊपर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और काम पर एनडीए को इतनी बड़ी सफलता मिली है।नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह जी को बिहार की जनता की तरफ आभार जतलाते हुए कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने प्रधानमंत्री जी के लिए जितनी अभद्र भाषा का प्रयोग किया उनको चुनाव उतना नुक्सान उठाना पड़ा है।* *उजियारपुर से अपने प्रतिद्वंदी रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने दम पर मुखिया में जितने लायक नेता नहीं है।*
  *वह कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के आशीर्वाद से तो कभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की कृपा से केंद्रीय मंत्री बन गए।एक सवाल के दरम्यान जब भाजपा अध्यक्ष को याद दिलाया गया कि अमित शाह ने उजियारपुर की एक सभा में जनता से वादा किया था कि नित्यानंद राय को फिर से जिताइये इन्हें और भी बड़ा नेता बनाएंगे।*
   *इस पर नित्यानंद राय ने मुस्कुराते हुए कहा कि जनता ने उनके भरोसे को पूरा करके दिखा दिया।*
  *सांसद श्री राय ने उज़ियारपुर कीं जनता को आशीर्वाद देने हेतु अभिनंदन किया एवं आभार जताया है | उन्होंने कहा कि उजियारपुर की जनता ने आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए दिल खोलकर आशीर्वाद दिया है इसके लिए जीवन भर मैं यहाँ की जनता का आभारी रहूंगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी जन कल्याणकारी सारी योजनाओं का क्रियान्वयन उज़ियारपुर में हो रहा है।* *पिछले पाँच वर्षों में बिजली, सङक, स्वास्थ्य और शौचालय निर्माण का बहुत सारे कार्य पुरा किया गया है।साथ ही जो कार्य अधूरा है उसे शीघ्र पूरा कराया जाएगा।विकास कार्यों में जिस काम की जहाँ ज़रूरत होगी उसे भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। बिजली, शौचालय निर्माण,आयुष्मान भारत,सड़क निर्माण, मेडिकल काॅलेज अस्पताल, राष्ट्रीय मार्ग व दलसिंहसराय में रेलवे परिपथ निर्माण सहित कई कार्य स्वीकृत करने में सफलता मिली है।स्वीकृति योजनाओं को शीघ्र पूरा कराया जाएगा।आगे पेय जल,सिंचाई ,स्वास्थ्य व शिक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live