अपराध के खबरें

समस्तीपुर जिला से सात दिन पूर्व हुऐ अपहृत लड़की को पुलिस ने अपहरणकर्ता सहित अपहरण में प्रयोग वाहन हथियार के साथ बख्तियारपुर से किया सकुशल बरामद

राजेश कुमार वर्मा





समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थानाक्षेत्रान्तर्गत लगुनियां रघुकंठ से विगत २१.५.१९ को संध्या ७.४४ बजे एक छात्रा जो अपने पिताजी के साथ जा थी का सात -आठ की संख्या में अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर कार एंव मोटरसाइकिल से अपहरण कर लिया गया था।इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड सं० २४१/१९ दिनांक २२.५.१९ भा०द०वि० धारा ३६४ के अंतर्गत दर्ज कर अनुसंधान किया गया।प्रेस विग्यप्ति के माध्यम पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने कहा कि कांड के उद्भेदन एंव अपहृता की बरामदगी हेतू अनुमंडल पुलिसअधिकारी ,सदर प्रितीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मुफ्फसिल विक्रम आचार्य , पु०नि०सह थानाध्यक्ष नगर सीताराम प्रसाद, पु०नि० डी०आई०यु० संजय कुमार, पु०अ०नि० संजय कुमार , अखिलेश डी०आई०यु० का एक टीम का गठन किया गया।आगे बताया है कि घटना के पश्चात अपहृत के पिता से दो करोड़ की रंगदारी अपहृता को छोड़ने के बदले मांग की गई थी।फिरौती मांगने वाले अपने को "ब्लैक हैट हैकर " बताया था।टीम के द्वारा तकनीकी एंव वैग्यानिक अनुसंधान तथा स्थानीय गुप्तचर के सहयोग से संदिग्धों के बारे में थोड़ी सूचना प्राप्त हुआ।पुलिस अधीक्षक श्रीमती कौर ने आगे कहा कि उक्त कांड के विश्लेषण एंव सर्विलांस के आधार पर कांड के मुख्य साजिश कर्ता गुड्डू कुमार को पकड़ा गया।उसने पुछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुऐ अन्य सहयोगी सुमन राजदंश , विजय कुमार, सुजीत कुमार, अजीत कुमार राय, सोनू , सुनील सहनी, का नाम बताया।घटना से संबंधित अभियुक्त सुमन कुमार राजदंश, नीरज कुमार सहनी एंव नीरज सहनी की मां को खानपुर थाना से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अपराधी सुमन कुमार के पास से "रैमसम" करने वाला सीम एंव मोबाईल सेट बरामद हुआ । उन्होंने आगे कहां है की "ब्लैक हैट हैकर " से पुछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वह बी.टेक.किया हुआ है तथा उसका नाम सुमन है ।वह अच्छी अंग्रेजी एंव अन्य देशी भाषाओं का जानकार है जिसके द्वारा वह अपने को अन्तर्राष्ट्रीय हैकर बताकर फिरौती हेतू कॉल की गई थी।सीम एंव सेट के बारे में सुमन के द्वारा बताया गया कि मैं और मेरा भाई २२.५.१९ की रात्रि को मोबाईल छिना था।लूटा गया मोबाईल जिससे फिरौती की मांग की गई थी, वह सेट सुमन की मां के पास से बरामद हुआ।गुड्डू द्वारा बताए गए ठिकाने बख्तियारपुर से अपहृता को बरामद किया गया।इससे पहले पूर्व अपहृता को उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैंका गांव में कई जगहों पर अपराधियों के घर रखा गया था।बख्तियारपुर में अपहृता को निगरानी में रख रहे अपराधी विजय ,सुजीत को गिरफ्तार किया गया।विजय एंव सुजीत और सुमन के ब्यान के आधार पर प्रयुक्त वाहन के साथ ही तीन हथियार एंव तीन कारतूस बरामद किया गया।अपहृता को विगत २१ मई की रात्रि में पचपैंका गांव के सुजीत के घर सुजीत की मां की निगरानी में रखा गया था ।सुजीत की मां कलमुखी देवी को भी गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने आगे कहा है कि इस कांड में कुल आठ अभियुक्तो को गिरफ्तार करते अपहृता की सकुशल बरामदगी के साथ ही अपहरण में प्रयुक्त वाहन आई २० कार न० जे एच १० ए टी - ६७५९ ,अपहरण में प्रयुक्त तीन हथियार, फिरौती मांगने में प्रयुक्त मोबाईल सीम के साथ मोबाईल सेट ,घटना एंव लाईनर में प्रयुक्त १० मोबाईल के साथ ही अपहरण के दिन अपहृता द्वारा पहना गया कपड़ा बरामद किया गया है।इस पुरे कांड में अपहृत के गांव भीड़ी टोल तथा कोरबद्धा के दो युवकों को पकड़ा गया जिसके द्वारा लाईनर एंव मुख्य भूमिका निभाई गई थी।उन्होंने आगे कहां है की गिरफ्तार अपराधी सुमन कुमार की अपराधिक इतिहास खानपुर थाना कांड सं० २१/१९ दिनांक१३.०२.१९ धारा ३८५/३८७ के अभियुक्त के तौर पर है और इस कांड में होम्योपैथी डा० से रंगदारी मांगने के आरोपीत है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live