राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर समावेसी शिक्षा संभाग अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में गंभीर अति गंभीर निःशक्तता से प्रभावित वर्ग 1 से 8 तक बच्चो के माता-पिता व अभिभावकों का एक दिवसीय गैर अवासीय प्रशिक्षण मंगलवार को संकुल संसाधन केंद्र लसकारा में सम्पन्न हो गया।सबल मॉड्यूल्स अधारित प्रशिक्षण में निःशक्त बच्चो के अभिभावकों ने भाग लिया। उक्त एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षक विवेक रंजन(बीआरपी,आई ई),व कमलेश यादव(आर टी) ने उपस्थित अभिभावकों को निःशक्त बच्चो के मिलने वाली पेंशन,सटिफिकेशन के बारे में बिस्तार पूर्वक बताया।बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा दिबयांग बच्चो को दी जाने वाली हर सुबिधाओं से भी अवगत कराया गया।प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत प्रतिभगियों को यात्रा भत्ता दिया गया।मौके पर उपस्थित मो तस्लीम(संकुल समन्वयक),महेंद्र राम(संचालक),अरुण महतो,भोला झा,बिजय कुमार झा,जुगल चौधरी,शिव कुमार चौधरी,फूल बाबू चौधरी,नीरज चौधरी,देवनारायण चौधरी,पप्पू चौधरी,घुरनी देवी,आदि प्रशिक्षण में उपस्थित थे।