अपराध के खबरें

पूर्वोत्तर रेलवे के पूर्व ज़ोनल अध्यक्ष के निधन पर हुआ शोकसभा का आयोजन

     राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एसो०, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के पूर्व ज़ोनल अध्यक्ष रामाशंकर दास (80 वर्ष) के निधन पर समस्तीपुर में एसो के बैनर तले मण्डल मंत्री लालबाबू राम के अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन हुआ। मण्डल मंत्री ने विस्तारपूर्वक उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की जब समस्तीपुर रेल मण्डल, गोरखपुर जोन का हिस्सा हुआ करती थी, तब ये हमलोगों के भी ज़ोनल अध्यक्ष हुआ करते थे। ये लगभग 20 वर्षों तक ज़ोनल अध्यक्ष के पद पर रहें, वर्ष 1997 में रेल सेवा से सेवानिवृति के बाद भी ये छह वर्षों तक अध्यक्ष निर्वाचित होते रहे। एसो के सभी कार्यकलापों, खासकर सेंट्रल कमिटी के सभी बैठकों में ये सक्रिय रूप से भाग लेते रहें। इनके निधन से दलित समाज को काफी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। आगामी 26 मई को इनका श्राद्धकर्म इनके पैतृक निवास ग्राम मराठी, गांधी टोला, पटना में आयोजित है, जहां राष्ट्रीय महामंत्री अशोक कुमार जी भी अपनी पूरी टीम के साथ दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजली देने हेतु आएंगे, उनके साथ समस्तीपुर से भी एसो से जुड़े पदाधिकारी साथ रहेंगे। शोकसभा में 02 मिनट का मौन रखकर मृतक के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। सभा में मनोज कुमार मधुप, कन्हैयालाल पासवान, अशोक कुमार, रमेश कुमार राम, अर्जुन कुमार, आलोक आनंद, ललन पासवान, सुबोध रविदास, अनामिका कुमारी, उषा कुमारी, लक्ष्मी राम, शशिरंजन कुमार समेत सैकड़ों रेलकर्मी उपस्थित थे। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live