अपराध के खबरें

मानव व्यापार एवं मैरेज टूरिज्म के खिलाफ कैंडिल मार्च

राजेश कुमार वर्मा

पिता के संग कोचिंग से घर लौट रही पुत्री को सरेआम अपहरणकर्ताओं द्वारा उठा ले जाना शर्मनाक-मिथिलेश


समस्तीपुर(मीडिया दर्शन कार्यालय)समस्तीपुर जिले में बेतरतीब जारी मानव व्यापार एवं मैरेज टूरिज्म के खिलाफ आज सामाजिक संगठन चेतना के बैनर तले शहर के पटेल गोलंबर चौक से अंबेडकर स्मारक स्थल तक कैंडिल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोगों ने अपने-अपने हाथों में कैंडिल लेकर मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए अंबेदकर स्थल पहुँचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता चेतना के अध्यक्ष डा० मिथिलेश कुमार ने की। सभा को सामाजिक संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव गौतम, सचिव संजय कुमार बबलू, सुरेन्द्र चौरसिया, अमित वर्मा, विजय कुमार, संजू शर्मा, माला कुमारी, सरिता कुमार, अनील कुमार, आदित्य आनंद, सरपंच संध के जिला उपाध्यक्ष महेश राय,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंध के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार, शिक्षक चंदन कुमार, आइसा के प्रियरंजन, इनौस के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मानवाधिकार कार्यकर्ता विश्वनाथ गुप्ता आदि ने संबोधित किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में डा० मिथिलेश ने कहा कि शहर के बगल से पिता के साथ कोचिंग से घर लौट रही इंटर की छात्रा का अपहरण कोनून को अपराधियों द्वारा ठेंगा दिखाने जैसा है। कल्याणपुर में शराब माफियाओं द्वारा शराब के व्यवसाय में बच्चो-बच्चियों का उपयोग एवं मैरेज टूरिज्म तथा मानव व्यापार के मामले कल्याणपुर के साथ-साथ जिले के 7-8 प्रखंडों में जारी है। जानकारी के बाबजूद सरकारी तंत्र चुप बैठा है। इसे रोकने के लिए सामाजिक संगठन जन वकालत एवं जन दबाब के माध्यम से संघर्ष को आगे बढ़ायेगी। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live