अपराध के खबरें

आपसी विवाद में छुड़ाने गये युवक की लोहे रॉड, डंडा एवं चाकू से प्रहार कर हत्या

राजेश कुमार वर्मा
हत्यारोपी मे शामिल पति पत्नी गिरफ्तार
फोटो - थाना परिसर मे एंबुलेंस मे रखा मृतक का शव
                          *समस्तीपुर(मीडिया दर्शन कार्यालय)। समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी*
*थानाक्षेत्रान्तर्गत रूपौली गांव में मंगलवार की देर शाम घरेलू विवाद को लेकर हुई आपसी विवाद में छुड़ाने गए एक युवक की लाठी, डंडे, रॉड,  चाकू आदि से प्रहार कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है।* 
*घटना से संबंधित प्राथमिकी मृतक के पत्नी द्वारा स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई है ।*  *दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार की देर शाम घरेलू विवाद को लेकर सुबोध दास, उमेश दास, सूरज दास, उमेश दास के दमाद जितेंद्र दास एवं उमेश दास के पत्नी मंजू देवी आपस में मारपीट कर रहे थे। हल्ला सुनकर पड़ोसी दिनेश दास सुबोध को बचाने के लिए गया तो सुबोध को छोड़ उक्त सभी लोगों ने दिनेश दास को लोहे के रॉड, लाठी, डंडे एवं चाकू आदि  से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिस से दिनेश घायल होकर वही गिर गया एवं बेहोश हो गया । दिनेश को बेहोश देख राम किशन दास उसके भाई  के भाई अनिल दास एवं चचेरे भाई समल दास आदि  बचाने गया तो उन लोगों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया । जख्मी हालत में अन्य लोगों के सहयोग से घायलों को इनलोगों के परिवार वालों  ने टेंपो से इलाज हेतु स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया ।* *जहां के चिकित्सकों ने दिनेश की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया।वही समस्तीपुर सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी उसे रेफर कर दरभंगा मेडिकल कॉलेज भेजा पर नियति को तो कुछ और ही मंजूर था ।* *डीएमसीएच के चिकित्सकों ने भी गंभीर स्थिति में ही उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया जहां उसे पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई ।* *दिनेश की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । बुधवार की सुबह शव को आते ही स्थानीय पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया । वही मामले से संबंधित नामजद प्राथमिकी मृतक के पत्नी गीता देवी द्वारा थाने मे दर्ज करायी गई है । दूसरी ओर पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त उमेश दास एवं उसके पत्नी मंजू देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दिया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live