बसहिया स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से अपराधियो ने हथियार के बल पर दो लाख नगद व एक लैपटॉप लूटा।
* केंद्र का संचालक राजू कुमार दिन के 12 बजे दोस्तिया स्थित एसबीआई के मुख्य ब्रांच से दो लाख रुपया निकाला था,और उसी वक्त बसहिया केंद्र के लिए प्रस्थान किया।
* करीब सवा बारह के आस पास-दोस्तिया इनरवा पथ में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियो ने संचालक राजू के चेहरे पर स्प्रे किया ताकि वह बेहोश हो जाये।
* साथ ही पिस्टल सटा कर राजू से लैपटॉप और नगद दो लाख लूट लिया।
* घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच किया प्रारम्भ।
* अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी।