राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर स्थानीय डॉ०एलकेवीडी कॉलेज ताजपुर में ल.ना.मि.यु द्वारा आयोजित स्नातक द्वितीय खण्ड परीक्षा 2019 की कला संकाय के राष्ट्रभाषा हिन्दी के परीक्षा प्रथम पाली के ग्रुप ए-सी मे कुल 234 छात्र उपस्थित एवं 47 छात्र अनुपस्थित रहे वही द्वितीय पाली के ग्रुप डी -एफ मे 356 छात्र उपस्थित एवं 24 छात्र अनुपस्थित थे ।जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक एफ० बी० आजमी ने बताया कि परीक्षा में जीकेपीडी कॉलेज कर्पूरी ग्राम एवं उमा पांडेय कॉलेज पूसा के कुल 661 छात्र में 590 उपस्थित रहे जबकि 71 छात्र अनुपस्थित थे ।वही दोनों पाली में कुल दोनों पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न हुआ ।मौके पर प्राचार्य शम्भू कुमार यादव,दंडाधिकारी सुरेश प्रसाद,जेपी वैष्णत्री, प्रभात कुमार कर्ण,विनिता कुमारी,यदुनाथ शरण यादव, निशिकांत जयसवाल,रजत दास ,डॉ० संजीव विद्यार्थ,
सुष्मा कुमारी, अजित कुमार, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे ।
समस्तीपुर स्थानीय डॉ०एलकेवीडी कॉलेज ताजपुर में ल.ना.मि.यु द्वारा आयोजित स्नातक द्वितीय खण्ड परीक्षा 2019 की कला संकाय के राष्ट्रभाषा हिन्दी के परीक्षा प्रथम पाली के ग्रुप ए-सी मे कुल 234 छात्र उपस्थित एवं 47 छात्र अनुपस्थित रहे वही द्वितीय पाली के ग्रुप डी -एफ मे 356 छात्र उपस्थित एवं 24 छात्र अनुपस्थित थे ।जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक एफ० बी० आजमी ने बताया कि परीक्षा में जीकेपीडी कॉलेज कर्पूरी ग्राम एवं उमा पांडेय कॉलेज पूसा के कुल 661 छात्र में 590 उपस्थित रहे जबकि 71 छात्र अनुपस्थित थे ।वही दोनों पाली में कुल दोनों पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न हुआ ।मौके पर प्राचार्य शम्भू कुमार यादव,दंडाधिकारी सुरेश प्रसाद,जेपी वैष्णत्री, प्रभात कुमार कर्ण,विनिता कुमारी,यदुनाथ शरण यादव, निशिकांत जयसवाल,रजत दास ,डॉ० संजीव विद्यार्थ,
सुष्मा कुमारी, अजित कुमार, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे ।