राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के डॉ.लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ.फर्जाना बानो आजीमी के नेतृत्व एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के क्रार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.निशिकांत जायसवाल के सहयोग से विश्व तम्बाकू निषेध दिवस एवं जागरूकता क्रार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य डॉ आजीमी ने छात्रों को संबोधित करते हुए तम्बाकू से होने वाले घातक बिमारियों के बारे में विस्तार से बताया ।इस मौके पर छात्रों को शपथ दिलाय गया की " मै तम्बाकू या उससे बने पदार्थ का सेवन नही करुंगा और अपने परिचितों एव अपने निकट तम्बाकू का सेवन कर रहे लोगों को उसके सेवन न करने को प्रेरित करूंगा।" इस अवसर पर डॉ.विनीता कुमारी, डॉ.पी.आर.कर्ण,डॉ.जे.पी.वैश्यंत्री, आर. एस. दास. वाइ. एस. यादव ,जे.एन.सिंह, अजीत कुमार, सौरभ कुमार, एल.एन.सिंह एवं छात्रों में स्नेहलता, पुष्पांजलि, अमृता, रंधीर, गुंजन रौशन आदि सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया ।
समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के डॉ.लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ.फर्जाना बानो आजीमी के नेतृत्व एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के क्रार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.निशिकांत जायसवाल के सहयोग से विश्व तम्बाकू निषेध दिवस एवं जागरूकता क्रार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य डॉ आजीमी ने छात्रों को संबोधित करते हुए तम्बाकू से होने वाले घातक बिमारियों के बारे में विस्तार से बताया ।इस मौके पर छात्रों को शपथ दिलाय गया की " मै तम्बाकू या उससे बने पदार्थ का सेवन नही करुंगा और अपने परिचितों एव अपने निकट तम्बाकू का सेवन कर रहे लोगों को उसके सेवन न करने को प्रेरित करूंगा।" इस अवसर पर डॉ.विनीता कुमारी, डॉ.पी.आर.कर्ण,डॉ.जे.पी.वैश्यंत्री, आर. एस. दास. वाइ. एस. यादव ,जे.एन.सिंह, अजीत कुमार, सौरभ कुमार, एल.एन.सिंह एवं छात्रों में स्नेहलता, पुष्पांजलि, अमृता, रंधीर, गुंजन रौशन आदि सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया ।