राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के हलई ओपी थाना क्षेत्र के बाजितपुर करनैल पंचायत में शनिवार की सुबह एक सब्जी व्यवसायी की मौत सड़क दुघटना में हो गई। बताया जाता है कि बाजितपुर करनैल पंचायत के वार्ड संख्या 02 निवासी चन्देश्वर राय 56 वर्ष सब्जी का व्यवसायी थे। शनिवार की सुबह मदूदाबाद मंडी से सब्जी लाने के लिए घर से निकले। हलई-पटोरी मुख्य सड़क मार्ग में स्थानीय कौवा चैक के निकट सड़क पर भोज का पत्तल, ग्लास आदि फेका हुआ था। जहां उनकी साइकिल फिसल गई और वे गिर पड़े। इसी बीच किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां रास्ते में ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।मिर्तक चन्देश्वर राय 56 वर्ष अपने परिवार का एकमात्र कमाउ ब्यक्ति था। उनके मौत से दुखी उनकी माता 70 वर्षीय वृद्ध बुधनी देवी रोते रोते बेहोश हो रही है। मृतक की पत्नी गिरजा देवी तथा पुत्री किरण कुमारी, वीणा कुमारी, अनीला कुमारी, पुत्र सुधीर कुमार, संजय कुमार रोते-रोते बेहाल है। उनके मौत से गांव में मातम व्याप्त है। सूचना पर पहुची हलई पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सर्वेन्दु कुमार शरण, भोला प्रसाद दिवाकर, पूर्व मुखिया कृष्णनन्दन राय, अरूण पासवान, मुकेश प्रसाद राय, शिवनन्दन राय, रामसंजय राय आदि ने इस घटना को दुखद बताते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया है।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के हलई ओपी थाना क्षेत्र के बाजितपुर करनैल पंचायत में शनिवार की सुबह एक सब्जी व्यवसायी की मौत सड़क दुघटना में हो गई। बताया जाता है कि बाजितपुर करनैल पंचायत के वार्ड संख्या 02 निवासी चन्देश्वर राय 56 वर्ष सब्जी का व्यवसायी थे। शनिवार की सुबह मदूदाबाद मंडी से सब्जी लाने के लिए घर से निकले। हलई-पटोरी मुख्य सड़क मार्ग में स्थानीय कौवा चैक के निकट सड़क पर भोज का पत्तल, ग्लास आदि फेका हुआ था। जहां उनकी साइकिल फिसल गई और वे गिर पड़े। इसी बीच किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां रास्ते में ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।मिर्तक चन्देश्वर राय 56 वर्ष अपने परिवार का एकमात्र कमाउ ब्यक्ति था। उनके मौत से दुखी उनकी माता 70 वर्षीय वृद्ध बुधनी देवी रोते रोते बेहोश हो रही है। मृतक की पत्नी गिरजा देवी तथा पुत्री किरण कुमारी, वीणा कुमारी, अनीला कुमारी, पुत्र सुधीर कुमार, संजय कुमार रोते-रोते बेहाल है। उनके मौत से गांव में मातम व्याप्त है। सूचना पर पहुची हलई पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सर्वेन्दु कुमार शरण, भोला प्रसाद दिवाकर, पूर्व मुखिया कृष्णनन्दन राय, अरूण पासवान, मुकेश प्रसाद राय, शिवनन्दन राय, रामसंजय राय आदि ने इस घटना को दुखद बताते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया है।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा