अपराध के खबरें

नक्सलबाड़ी दिवस को केंद्र कर जलसंकट समेत अन्य समस्याओं को लेकर माले की प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न


 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर नक्सलबाड़ी दिवस को केंद्र कर प्रखंड के मोतीपुर खैनी गोदाम पर आज भाकपा माले की प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. शहिदों की याद में 2 मिनट मौन श्रद्धांजलि देने के बाद माले नेता सह हरिशंकरपुर बधौनी पंचायत के सरपंच नरेश राय द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. तत्पश्चात माले महासचिव द्वारा लोकसभा चुनाव पर जारी रिपोर्ट का पाठ कर नेताओं ने उस पर अपने-अपने मंतव्य दिये।*
    *बैठक में जल एवं बिजली संकट, बकाया शौचालय एवं आवास राशि देने,मोतीपुर वार्ड-10, दरगाह, शंकर टाँकीज समेत अन्य जीर्णशीर्ण सड़क बनाने, बाजार क्षेत्र को बचाने के लिए तत्काल नाला निर्माण करने, निजी चापाकल में सिलिंडर लगाने, कुंआ मरम्मतीकरण करने,सरकारी जमीन को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने, भूमिहीन को वास की जमीन देने,विकास योजनाओं में अनियमितता पर रोक लगाकर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने,हरेक वार्ड में नलजल कार्य कराने, तार-पोल बदलकर जरूरतमंद स्थान पर नये ट्रांसफार्मर लगाकर 24 घंटे बिजली आपूर्ति की गारंटी करने, बिल सुधारने, बाजार क्षेत्र में सामूहिक शौचालय बनाने समेत अन्य समस्याओं पर विचार-विमर्श कर हल करने के बाद 30 मई को 10 बजे से अस्पताल चौक से जुलूस निकालकर प्रखंड एवं अंचल मुख्यालय घेराव करने की घोषणा की गई। सभा को ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय,अरूण शर्मा, मुकेश कुमार गुप्ता, देवेन्द्र साह, मो० एजाज, मुंशीलाल राय, उदय राय, उमेश साह समेत अन्य माले नेताओं ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बीडीओ, सीओ, एसडीओ आदि से प्रतिनिधिमंडल मिलकर तमाम समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय भी लिया गया।*
  *समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live