राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर शहरी क्षेत्र के लोग आज विधूत आपूर्ति बंद रहने के कारण गर्मी से व्याकुल हो गए।बताया जाता हैं की कुबौली राम फीडर को चालू करने के लिए मोहनपुर पावर ग्रिड से ३३ केवी से ११ हजार वोल्ट की विधूत सप्लाई बंद रहने के कारण शनिवार के दिन करीब सात घंटे से उपर विधूत आपूर्ति के बंद रहने के कारण आमजनों को गर्मी के कारण व्याकुल होकर इधर उधर भटकते देखा गया।बिजली आपूर्ति संध्या पांच बजे जब हुई तो लोगों को शकुन मिला।