राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र शराब माफिया और अपराधी कर्मी का सुरक्षित जॉन बन गया है ।इसके कई कारण बताए जाते हैं। वैसे समस्तीपुर जिले के सभी थाना क्षेत्र नहीं है जहां पुलिस प्रशासन के देखरेख में शराब की बिक्री धड़ल्ले से नहीं की जाती है समस्तीपुर जिला शराब जमीन और देह व्यापार माफिया के कब्जे में हां जब जब शराब माफिया की शिकायत हम लोगों के द्वारा की जाती है तब शराब माफिया के गुंडों द्वारा जमकर पुलिस के साठगांठ से पिटाई क्यों दी जाती है और गुंडों द्वारा पहले थाने आकर उल्टे मुकदमा कर दिए जाने कि लगातार समाचार जिले भर से मिल रही है ठीक इसी शराब माफिया के स्टाइल में भी जमीन माफिया सक्रिय है जानकारी के मुताबिक ताजपुर थाने के थाना अध्यक्ष अंजू भारती मोतीपुर ताजपुर के पीड़िता के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने की खबर है पीड़िता अंजू भारती उसके पति उमेश चा को कीमती जमीन जमीन माफियाओं ने कब्जा कर लिया इसकी शिकायत किए जाने पर थाना अध्यक्ष ताजपुर थाने पर मोबाइल छीन लिया और बदतमीजी की बाद में एक स्थानीय पत्रकार के बातचीत करने के बाद मोबाइल वापस किए गए समस्तीपुर के एसपी से मिलने कई दिनों आई परंतु समाचार लिखने तक मूल का अंत नहीं मुलाकात नहीं हो सके ठीक इसी प्रकार शहर में देह व्यापार का धंधा जोरों पर जारी होने की खबर लगातार मिल रही है कुल मिला जुला कर चकमेहसी कल्याणपुर वारिसनगर खानपुर समस्तीपुर नगर समेत अनेकों थाने की हालत है कि अपराधी कर्मी हावी है पुलिस संदेह के घेरे में हैं जानकारी के मुताबिक चकमेहसी थाना कांड संख्या 14/2018 जो शराब के अवैध धंधे से संबंधित है जैसे की चर्चा है कि स्थानीय पुलिस अभी तक अभियुक्तों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। थाना क्षेत्रों में मिलीभगत से अवैध शराब का धंधा जारी है।*