राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर आदर्श थाना क्षेत्र के आषाढ़ी गांव में लगभग दोपहर के एक( 01) बजे अषाढ़ी वार्ड नम्बर 10 निवासी अनरूद ठाकुर (पुजारी जी) के घर के पास धुआं उड़ता हुआ दिखाई दिया जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर चुका था । इस आग की वजह से हजारों की संपत्ति जल राख हो गई। बताया जाता है कि गेहूं एवं भुसा भी जलकर राख हो गया। बाँस को भी काफी नुकसान हुआ है। जब की लगभग 200 पीस से ऊपर बाँस भी जल कर राख गया। घर के पास गाय एवं भैंस बंधे हुए थे, आग से किसी तरह ग्रामीण की मदद से बचाया गया।ग्रामीण के निजी बोडिंग के द्वारा पानी की आपूर्ति कर आग पर काबु पाया गया । ग्रामीण का आरोप है कि अषाढ़ी में अभी तक नल-जल योजना की शुरुआत भी नही हुई है अगर नल जल योजना चालू रहती तो आग बुझाने मे कठिनाई नही होती। मौके पर रंधीर ठाकुर, रंजीत ठाकुर, बिट्टू ठाकुर, हितेश ठाकुर, अजय ठाकुर, अरूण ठाकुर ईत्यादि सभी ग्रामीण मौजूद थे।
समस्तीपुर आदर्श थाना क्षेत्र के आषाढ़ी गांव में लगभग दोपहर के एक( 01) बजे अषाढ़ी वार्ड नम्बर 10 निवासी अनरूद ठाकुर (पुजारी जी) के घर के पास धुआं उड़ता हुआ दिखाई दिया जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर चुका था । इस आग की वजह से हजारों की संपत्ति जल राख हो गई। बताया जाता है कि गेहूं एवं भुसा भी जलकर राख हो गया। बाँस को भी काफी नुकसान हुआ है। जब की लगभग 200 पीस से ऊपर बाँस भी जल कर राख गया। घर के पास गाय एवं भैंस बंधे हुए थे, आग से किसी तरह ग्रामीण की मदद से बचाया गया।ग्रामीण के निजी बोडिंग के द्वारा पानी की आपूर्ति कर आग पर काबु पाया गया । ग्रामीण का आरोप है कि अषाढ़ी में अभी तक नल-जल योजना की शुरुआत भी नही हुई है अगर नल जल योजना चालू रहती तो आग बुझाने मे कठिनाई नही होती। मौके पर रंधीर ठाकुर, रंजीत ठाकुर, बिट्टू ठाकुर, हितेश ठाकुर, अजय ठाकुर, अरूण ठाकुर ईत्यादि सभी ग्रामीण मौजूद थे।