राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के चकमोतीपुर में रविवार के देर रात एक महिला से छेड़खानी की कोशिश का मामला सामने आया है। महिला ने ताजपुर थाना में आवेदन देकर आरोपित पर कारबाई की मांग की है । घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार आवेदिका बीती रात शौच के लिए खेत में गई थी । कुछ देर बाद आरोपित आनंदू दास उक्त स्थल पर पहुँच कर उसके साथ छेड़खानी करने लगा । विरोध करने पर आनंदू पीड़िता का कपड़ा भी फार दिया । महिला किसी तरह भाग कर घर पहुँची और और घटना की जानकारी अपने पति को दी । पेशे से राजमिस्त्री आनंदू दास गांव का दामाद बताया गया जो चकमोतीपुर में घर बना कर रह रहा है । इस संबंध में जानकारी हेतु थानाध्यक्ष विश्वजित कुमार से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संवाद संप्रेषण तक संपर्क नहीं हो सका।
समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के चकमोतीपुर में रविवार के देर रात एक महिला से छेड़खानी की कोशिश का मामला सामने आया है। महिला ने ताजपुर थाना में आवेदन देकर आरोपित पर कारबाई की मांग की है । घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार आवेदिका बीती रात शौच के लिए खेत में गई थी । कुछ देर बाद आरोपित आनंदू दास उक्त स्थल पर पहुँच कर उसके साथ छेड़खानी करने लगा । विरोध करने पर आनंदू पीड़िता का कपड़ा भी फार दिया । महिला किसी तरह भाग कर घर पहुँची और और घटना की जानकारी अपने पति को दी । पेशे से राजमिस्त्री आनंदू दास गांव का दामाद बताया गया जो चकमोतीपुर में घर बना कर रह रहा है । इस संबंध में जानकारी हेतु थानाध्यक्ष विश्वजित कुमार से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संवाद संप्रेषण तक संपर्क नहीं हो सका।