अपराध के खबरें

बरौनी स्टेशन पर दर्जनों यात्रियों का ट्रेन से सामान चोरी रेल पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं करने को लेकर समस्तीपुर स्टेशन पर यात्रियों ने जमकर किया हंगामा समस्तीपुर जीआरपी पुलिस ने किया मामला दर्ज

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर कोलकाता से जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन से दर्जनों यात्रियों का सामान चोरी हो जाने को लेकर समस्तीपुर में यात्रियों ने किया जमकर हंगामा।*   
*इसी बीच यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींचकर ट्रेन को रोका, ट्रेन लगभग 30 मिनट ट्रेन समस्तीपुर में खड़ी रही यात्री उस समय उग्र हो गए जब ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 5 पर रुकी तभी प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात पुलिस को जब उसकी सूचना दी तो वह चला गया तभी रेल थानाध्यक्ष शशि कपूर प्लेटफॉर्म पर पहुंचे और रेल यात्री से ही उलझ पड़े लेकिन यात्रियों के आक्रोश और चोरी की मामला गंभीर देख कर पीड़ित रेलयात्री का आवेदन लिया तब जाकर यात्री शांत हुए और ट्रेन जयनगर के लिए रवाना हुआ इसी बीच यात्री एवं पुलिस के बीच घटना को लेकर नोकझोंक हो रही थी की एसी कोच के बी4/15,16 के वर्थ से चोरों ने दरभंगा जिला के कमतौल धरमपुर वार्ड संख्या छह निवासी अंजारूल हक वह उनके पत्नी समीना बेगम का ट्रॉली बैग फॉर लेडीज पर्स चोर ने उड़ा लिया जब उक्त यात्री ने इसकी शिकायत रेलवे थानाध्यक्ष को दिया तो उल्टे वह यात्री को ही डांटने लगे और बोलने लगे कि जाओ दरभंगा में प्राथमिकी दर्ज करा लेना पीड़ित रेल यात्री ने बताया कि ईद के बाद मेरी पुत्री की शादी थी ट्रॉली बैग में शादी का सामान एवं पर्स में मेरी पत्नी का सोने का दो जोड़ी कान का वाली एवं सैमसंग कंपनी का मोबाइल था बता दे कि गाड़ी संख्या 13135 कोलकाता जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन में बरौनी स्टेशन पर एसी बोगी में दर्जनों यात्री का लाखों का सामान चोरों ने उड़ा लिया जब इसकी शिकायत बरौनी रेलवे थाना को दिया तो उन्होंने मामला दर्ज नहीं किया इसी बीच ट्रेन खूल गई समस्तीपुर में ट्रेन को पहुंचते ही यात्रियों ने हंगामा किया।* *बी3 के बर्थ संख्या 53/54 पर यात्रा कर रहे मनीषा झा एवं रमेश झा जो की सकरी तक यात्रा कर रहे थे उनका भी मोबाईल ट्रॉली बैग चोर ने उड़ा लिया वही समस्तीपुर तक की यात्रा कर रही रेणुका चौधरी अलख निरंजन चौधरी एवं उनकी पुत्री प्रिया चौधरी जो कि एसी 1 कोच में बर्थ संख्या 10,11,12 से यात्रा कर रहे थे उनका और उनके बच्चे का भी सामान चोर ने उड़ा लिया जिसमें एक ट्रॉली बैग में कपड़े लैपटॉप डेल कंपनी का एवं एप्पल का मोबाइल था। वहीँ बी 1 के 64,65,66 पर यात्रा कर रहे सकरी निवासी दिनेश कुमार झा का बैग बरौनी में चोरों ने उड़ा लिया दिनेश कुमार झा ने बताया कि बैग में एक लैपटॉप कपड़े परिवार के लोगों का समान एवं मेरी पत्नी कविता झा के लेडीज पर्स में 8 पीस सोने की चूड़ी एवं ₹63000 नगद था।* *सभी यात्री परेशान थे रेलवे पुलिस और जीआरपी पुलिस कार्यवाई करने से इंकार करते रहे वह हंगामा होने के बाद थाना अध्यक्ष शशि कपूर इस मामला को देखकर सभी यात्री को समझा-बुझाकर आश्वासन दिया। जबकि यह मामला जीआरपी बरौनी के अन्तर्गत है लेकिन बरौनी जीआरपी एंव आरपीएफ की गलत कार्रवाई के कारण रेलयात्री बहुत परेशान दिखे।* *ऐसा प्रतीत होता है कि सोनपुर मंडल एवं समस्तीपुर रेल मंडल के बड़े बड़े स्टेशनों पर जीआरपी पुलिस के मिलीभगत से चोर एवं पॉकेटमारों का रूप स्टेशन पर अड्डे के तौर पर अख्तियार कर लिया गया है जिसके कारण आए दिन ट्रेन से यात्रियों की पॉकिटमारी, बैग सामान इत्यादि की चोरी सरेआम की जाती है लेकिन जीआरपी पुलिस यात्रियों की कोई बात नहीं सुन खानापूर्ति करने में लगे रहते हैं जिससे ट्रेन में यात्रियों के सामानों की चोरी बेखौफ चोर गिरोह सक्रिय है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live