विमल किशोर सिंह
सीतामढ़ी के बैरगनिया।सेवानिवृत चिकित्सक डॉ0 शब्बीर अहमद की लम्बी बीमारी के बाद हुई निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लगा हुआ है।रीगा के पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद,ढाका के पूर्व विधायक पवन जायसवाल,सम्पूर्ण क्रंति मंच के नेता भाई ओमप्रकाश,झारखंड कोंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम,भाजपा के जिला मंत्री मोहन कुमार सिंह,प्रो0 चांद अहमद,जीयालाल ठाकुर,रामजी राजगाड़िया,डॉ0 शंकर कुमार,डॉ0 जितेंद्र कुमार शाही,नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष म0 बशीर अंसारी,प्रभु चौधरी सहित दर्जनों समाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने डॉ0 अहमद के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति करार देते हुए कहा है कि पड़ोसी जिला पूर्वी चंपारण के चन्दनबारा गाँव के रहने के बाबजूद उन्होंने लोगों के साथ मधुर संबंध स्थापित कर अपने कार्यकाल का निर्वहन किया है।वुधवार को उनके जनाजे में कई पूर्व विधायक सहित गणमान्य हस्ती शामिल हुए वहीं पूरा इलाके के लोग जनाजे के नमाज में शामिल हुए।फोटो-डॉ0 शब्बीर अहमद की फाइल फोटो,जनाने के नमाज में शामिल लोग व पूर्व विधायक सहित कई बड़ी हस्ती।
सीतामढ़ी के बैरगनिया।सेवानिवृत चिकित्सक डॉ0 शब्बीर अहमद की लम्बी बीमारी के बाद हुई निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लगा हुआ है।रीगा के पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद,ढाका के पूर्व विधायक पवन जायसवाल,सम्पूर्ण क्रंति मंच के नेता भाई ओमप्रकाश,झारखंड कोंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम,भाजपा के जिला मंत्री मोहन कुमार सिंह,प्रो0 चांद अहमद,जीयालाल ठाकुर,रामजी राजगाड़िया,डॉ0 शंकर कुमार,डॉ0 जितेंद्र कुमार शाही,नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष म0 बशीर अंसारी,प्रभु चौधरी सहित दर्जनों समाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने डॉ0 अहमद के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति करार देते हुए कहा है कि पड़ोसी जिला पूर्वी चंपारण के चन्दनबारा गाँव के रहने के बाबजूद उन्होंने लोगों के साथ मधुर संबंध स्थापित कर अपने कार्यकाल का निर्वहन किया है।वुधवार को उनके जनाजे में कई पूर्व विधायक सहित गणमान्य हस्ती शामिल हुए वहीं पूरा इलाके के लोग जनाजे के नमाज में शामिल हुए।फोटो-डॉ0 शब्बीर अहमद की फाइल फोटो,जनाने के नमाज में शामिल लोग व पूर्व विधायक सहित कई बड़ी हस्ती।