राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर शहर के बारह पत्थर वार्ड न० १४ के निवासी मिथिलेश कुमार मल्लिक ने बताया की मुसरीघरारी से समस्तीपुर बाईक से आने के दर्मियान रास्ते में उनके पुत्र आदित्य मल्लिक के सीबीएसई एंव बीएसईबी मैट्रिक एंव इंटर बोर्ड के प्रोविजनल प्रमाणपत्र ,माईग्रेशन एंव अंक पत्र बैग में था रास्ते में गिर गया।उन्होंने लोगों से अपील किया है की जिन बंधूओं को उक्त बैग में रखे हुऐ कागजात या बैग की जानकारी प्राप्त होता है तो उन्हें सूचित करें।
मैट्रिक और इंटर का प्रमाणपत्र बैग सहित रास्ते में गिरा
0
May 21, 2019