विमल किशोर सिंह
शिवहर जिले के पिपराढी थाना क्षेत्र के एनएच 104 सडक पर कमरौली के पास दो नवयुवकों के द्वारा वाइक ओवरटेक करने के चक्कर में गंभीर दुर्घटना हो गई है जिसमें दो नवयुवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका सरोजा सीताराम अस्पताल में इलाज किया गया बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है।
घायल मोतिहारी जिले के फेनहारा थाना अंतर्गत इजोरवारा निवासी अमरजीत कुमार एवं अमर कुमार बताया गया है दोनों को उम्र लगभग 16 से17 वर्ष का है
दोनों शिवहर किताब खरीदने आया था , अपने दोस्त से मिलने एवं देकुली घूमने जा रहा था तभी एक गाड़ी से दूसरे गाड़ी का ओवरटेक करने के चक्कर में वे दुर्घटना का शिकार हो गया है।
शिवहर जिले के पिपराढी थाना क्षेत्र के एनएच 104 सडक पर कमरौली के पास दो नवयुवकों के द्वारा वाइक ओवरटेक करने के चक्कर में गंभीर दुर्घटना हो गई है जिसमें दो नवयुवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका सरोजा सीताराम अस्पताल में इलाज किया गया बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है।
घायल मोतिहारी जिले के फेनहारा थाना अंतर्गत इजोरवारा निवासी अमरजीत कुमार एवं अमर कुमार बताया गया है दोनों को उम्र लगभग 16 से17 वर्ष का है
दोनों शिवहर किताब खरीदने आया था , अपने दोस्त से मिलने एवं देकुली घूमने जा रहा था तभी एक गाड़ी से दूसरे गाड़ी का ओवरटेक करने के चक्कर में वे दुर्घटना का शिकार हो गया है।