मधुबनी के जयनगर ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के तत्वाधान में "अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस" के अवसर पर जयनगर में एक कार्यक्रम आयोजित की गयी। कार्यक्रम में वर्तमान समय में प्रेस की स्वतंत्रता पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों को मजबूती के साथ संगठित होने की आवश्यकता है। हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा। हमें संगठित होकर सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून को जमीनी स्तर पर लागू करवाना होगा। कार्यक्रम में आए दिन पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचार, पत्रकारों पर हो रहे आत्मघाती हमले, पत्रकारों की हत्या, पत्रकारों के साथ मारपीट आदि की घटनाओं पर चिंता जाहिर की गयी। भविष्य में ऐसा ना हो इस पर विचार किया गया। पत्रकारों के साथ हुए किसी घटना पर प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं किया जाना चिंता का विषय है। कार्यक्रम में पत्रकारों ने संगठित होकर एक साथ एक दूसरे पत्रकारों को सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आईरा के जयनगर अनुमंडल इकाई का गठन किया गया। जिसमें अनुमंडल अध्यक्ष सुमित कुमार राउत, सचिव रौशन कुमार ठाकुर, संयुक्त सचिव पप्पू कुमार पूर्वे जयनगर लाइव न्यूज़, महा सचिव सुरेश कुमार गुप्ता, संरक्षक प्रो. जगदीश प्रसाद यादव तथा मीडिया प्रभारी सुभाष सिंह यादव को चुना गया।इस कार्यक्रम को जिला संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार नायक, प्रशांत कुमार गुप्ता, बी.चन्द्र, सुजीत कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय सागर के जिला ब्यूरो सुमित कुमार, सुभाष सिंह यादव, सुरेश कुमार गुप्ता, रमेश कुमार, रूपेश कुमार, सत्यनारायण सिंह, पप्पू कुमार पुर्वे, प्रदीप कुमार, आशीष चंद्र झा, संजय कुमार पंडित, ऋषि सिंह, अनुराग कुमार, रौशन सिंह, राजा गुप्ता, रौशन ठाकुर सहित अन्य पत्रकारों ने संबोधित किया।
जयनगर में ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) की बैठक।आईरा जयनगर के अनुमंडल अध्यक्ष बने सुमित कुमार
0
May 03, 2019
मधुबनी के जयनगर ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के तत्वाधान में "अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस" के अवसर पर जयनगर में एक कार्यक्रम आयोजित की गयी। कार्यक्रम में वर्तमान समय में प्रेस की स्वतंत्रता पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों को मजबूती के साथ संगठित होने की आवश्यकता है। हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा। हमें संगठित होकर सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून को जमीनी स्तर पर लागू करवाना होगा। कार्यक्रम में आए दिन पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचार, पत्रकारों पर हो रहे आत्मघाती हमले, पत्रकारों की हत्या, पत्रकारों के साथ मारपीट आदि की घटनाओं पर चिंता जाहिर की गयी। भविष्य में ऐसा ना हो इस पर विचार किया गया। पत्रकारों के साथ हुए किसी घटना पर प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं किया जाना चिंता का विषय है। कार्यक्रम में पत्रकारों ने संगठित होकर एक साथ एक दूसरे पत्रकारों को सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आईरा के जयनगर अनुमंडल इकाई का गठन किया गया। जिसमें अनुमंडल अध्यक्ष सुमित कुमार राउत, सचिव रौशन कुमार ठाकुर, संयुक्त सचिव पप्पू कुमार पूर्वे जयनगर लाइव न्यूज़, महा सचिव सुरेश कुमार गुप्ता, संरक्षक प्रो. जगदीश प्रसाद यादव तथा मीडिया प्रभारी सुभाष सिंह यादव को चुना गया।इस कार्यक्रम को जिला संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार नायक, प्रशांत कुमार गुप्ता, बी.चन्द्र, सुजीत कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय सागर के जिला ब्यूरो सुमित कुमार, सुभाष सिंह यादव, सुरेश कुमार गुप्ता, रमेश कुमार, रूपेश कुमार, सत्यनारायण सिंह, पप्पू कुमार पुर्वे, प्रदीप कुमार, आशीष चंद्र झा, संजय कुमार पंडित, ऋषि सिंह, अनुराग कुमार, रौशन सिंह, राजा गुप्ता, रौशन ठाकुर सहित अन्य पत्रकारों ने संबोधित किया।