अपराध के खबरें

समस्तीपुर जिला अपराधियों, असमाजिक तत्वों ,शराब,भू- माफिया, के साथ ही पुलिस गुंडागर्दी से परिपूर्ण माफियाओं का जिला बना

राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के नागरिक असमाजिक तत्वों से है परेशान पीड़ित ग्रामवासियों का कहना है की अब जाए,तो जाऐ कहां..???सम्पूर्ण जिला जहां दबंगों ,हत्यारों , जमीन माफिया, देह व्यापार संचालक एंव शराब माफियाओं से परेशान है,वहीं पुलिसकर्मी में भी अपराधिक प्रवृत्ति के सिपाहियों से लेकर अधिकारियों की कार्यशैली से परेशान होकर तड़प रहे हैं।*
  *जिलें के विभिन्न क्षेत्रों से रोज-रोज पुलिस कप्तान से मिलने लगातार कई क्षेत्रों के पीड़ित परिवार उनके आवास सहित कार्यालय के चक्कर लगाते नजर आते हैं लेकिन उनलोगों को पुलिस कप्तान से मिले बगैर बैरंग वापस होना पड़ता है,क्योंकि किसी भी प्रकार के बहाने बनाकर पीडि़त परिवार को अधिकारी से मिलने नहीं दिया जाता हैं।दूसरी ओर सूत्र बताते हैं की असमाजिक तत्वों के गिरोह एंव संचालक के साथ ही सफेदपोश चोला पहने व्यक्ति को मिलने और निर्दोष लोगों के विरुद्ध एकतरफा कार्यवाई के आदेश निर्देश निर्गत कराने में सशक्त माध्यम बने नजर आते है।*
    *जानकारी के अनुसार ताजपुर थानाक्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी अंजू भारती पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी दुखदायी कहानी ताजपुर थाने के थानेदार वीरेंद्र कुमार सिंह से आहत होने की बात की शिकायत दर्ज करने आई थी लेकिन उन्हें मुलाकात कराने की बात तो दुर कहने तक का मौका पुलिसकर्मियों ने नहीं दिया।*
   *ताजपुर थाने के दरोगा वीरेंद्र कुमार सिंह पर प्रेस को दिए व्यान में अंजू भारती ने बताते हुए कहां की उनके मोबाईल न० 9525941774 से १३ मई की रात्रि ०९.३५ के आसपास हमारे वाट्सएप न० 9199126599 पर अश्लीलता से परिपूर्ण विडियों क्लीप भेजा गया है ।* *जिससे मुझे भारी शर्मिंदगी महसूस हुई और इस बात को अपने पति को बताई और इसकी शिकायत पुलिस कप्तान से मिलकर करने आई तो मुझे मिलने नहीं दिया गया है।अब मजबूर होकर कहने पर मजबूर हूं जाऐ तो कहां जब रक्षक ही भक्षण करने पर उतारू हो।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live