राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ग्रिड के ३३ केवी फीडर कुबौली राम को चालू करने हेतू विद्युत शक्ति उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्र के तमाम उपभोक्ताओं की बिजली दिनांक 25.05.2019 (शनिवार) को सुबह ०९.०० बजे से लेकर दोपहर- ०३.०० बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं विद्युत शक्ति उपकेन्द्र से जुड़े हुए उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति कल दिनांक 25/5/2019 को सुबह ०९.०० बजे से ०३.०० बजे अपराहृ तक ३३ केवी मोहनपुर, ३३ केवी रेलवे, 33 केवी मथुरापुर एंव जितवारपुर फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसका कारण है की विद्युत शक्ति उपकेंद्रों में तकनीकी कार्य किया जाना है इसके के लिए विधुत आपूर्ति मोहनपुर पीएसएस, जितवारपुर पीएसएस, मगरदही पीएसएस एंव एकद्वाआरी पीएसएस से निकलने वाली सभी ११ केवी फीडर की विधुत आपूर्ति वाधित रहेगी। विद्युत शक्ति उपकेंन्द्रों से जुड़े तमाम उपभोक्ताओं से विधुत अभियंता(शहरी)ने प्रेस के माध्यम से अपील करते हुऐ कहा है की विधुत से जुड़े सभी जरूरी काम जल संग्रह इत्यादि समय से पूर्व कर लें।