राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर के स्थानीय राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का निरीक्षण किया l
विधायक ने सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष, शिशु वार्ड , महिला वार्ड , चमकी बुखार (AES) वार्ड , शिशु गहन चिकित्सा वार्ड , लेबर वार्ड, ओपीडी आदि का जायजा लिया l
राजद विधायक ने अपने निरीक्षण में पाया कि सदर अस्पताल में बदहाली का आलम है l I.C.U में पर्याप्त संख्या में बेड तथा चिकित्सक नहीं है l अल्ट्रासॉउन्ड मशीन विगत 01 साल से बंद है क्योकि अल्ट्रासॉउन्ड के लिए चिकित्सक नहीं है l चमकी बुखार (AES) के ईलाज के लिए मात्र 01 चिकित्सक है l सदर अस्पताल में चमकी बुखार का ईलाज के बदले यह रेफर सेण्टर बन के रह गई है l अस्पताल का अधिकांश भवन जर्जर है , थोड़ी सी भी बारिश में छत से पानी टपकने लगती है l दवाओं का भी घोर अभाव है । अस्पताल में जल जमाव की समस्या है l
अस्पताल के उपाधीक्षक ने मराजद विधायक को बतलाया कि अस्पताल में बेड, चिकित्सक तथा कर्मियों की बेहद कमी है l ड्रेसर का काम स्वीपर से लेने की विवशता है l
आईसीयू की बदहाली को देखते हुए माननीय विधायक ने आईसीयू के भवन निर्माण /विस्तार हेतु अपने विधायक निधि से 10 लाख रुपये की अनुशंसा जिलाधिकारी तथा जिला योजना पदाधिकारी से की तथा कहा कि जरुरत पड़ने पर और भी राशि अपने विधायक निधि से सदर अस्पताल समस्तीपुर को मुहैया करा दिया जाएगा l
उन्होंने कहा कि बिहार में चमकी बुखार (ऐईएस) से हुई सैकड़ों मौतों के लिए बिहार सरकार तथा केन्द्र सरकार पूर्णतः जिम्मेवार है l मौते लीची खाने से नहीं बल्कि कुपोषण से हुई है l उत्तर बिहार में चमकी बुखार (ऐईएस) से मासूम बच्चों की लगातार हो रही मौत के लिए राजद ने राज्य एवं केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (ऐईएस) से इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई, लेकिन सरकार असंवेदनशील बनी हुई है l उन्होंने कहा कि सभी बच्चे गरीब और कुपोषित थे l
विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में 150 से ज़्यादा नौनिहाल काल के गाल में समा चुके हैं।सरकार और इसकी मशीनरी एक्सपोज्ड हो चुकी है। सरकार संवेदनहीनता, अराजक और अकर्मण्यता की पर्याय बन कर रह गई है व पूर्णतः हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है l
उन्होंने कहा कि बिहार और केंद्र दोनों में एनडीए की सरकार है, लेकिन कि ना तो राज्य सरकार की तरफ से और ना ही केंद्र सरकार की तरफ से कोई खास कदम उठाए गए हैं l
उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने , इसकी न्यायिक जांच कराने तथा नैतिकता के आधार पर बिहार के मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की है l समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा
मौके पर राजद जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , कार्यालय सचिव रोशन यादव , राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष पिंकी राय, जिला राजद सचिव राकेश यादव , राजद नेता एहसानुल हक चुन्ने, विजय कुशवाहा , बेबी साह, गुंजन देवी , लक्ष्मी यादव , संदीप कुमार , अब्दुल खालिक , महफूज आलम सोनू आदि मौजूद थे l
समस्तीपुर के स्थानीय राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का निरीक्षण किया l
विधायक ने सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष, शिशु वार्ड , महिला वार्ड , चमकी बुखार (AES) वार्ड , शिशु गहन चिकित्सा वार्ड , लेबर वार्ड, ओपीडी आदि का जायजा लिया l
राजद विधायक ने अपने निरीक्षण में पाया कि सदर अस्पताल में बदहाली का आलम है l I.C.U में पर्याप्त संख्या में बेड तथा चिकित्सक नहीं है l अल्ट्रासॉउन्ड मशीन विगत 01 साल से बंद है क्योकि अल्ट्रासॉउन्ड के लिए चिकित्सक नहीं है l चमकी बुखार (AES) के ईलाज के लिए मात्र 01 चिकित्सक है l सदर अस्पताल में चमकी बुखार का ईलाज के बदले यह रेफर सेण्टर बन के रह गई है l अस्पताल का अधिकांश भवन जर्जर है , थोड़ी सी भी बारिश में छत से पानी टपकने लगती है l दवाओं का भी घोर अभाव है । अस्पताल में जल जमाव की समस्या है l
अस्पताल के उपाधीक्षक ने मराजद विधायक को बतलाया कि अस्पताल में बेड, चिकित्सक तथा कर्मियों की बेहद कमी है l ड्रेसर का काम स्वीपर से लेने की विवशता है l
आईसीयू की बदहाली को देखते हुए माननीय विधायक ने आईसीयू के भवन निर्माण /विस्तार हेतु अपने विधायक निधि से 10 लाख रुपये की अनुशंसा जिलाधिकारी तथा जिला योजना पदाधिकारी से की तथा कहा कि जरुरत पड़ने पर और भी राशि अपने विधायक निधि से सदर अस्पताल समस्तीपुर को मुहैया करा दिया जाएगा l
उन्होंने कहा कि बिहार में चमकी बुखार (ऐईएस) से हुई सैकड़ों मौतों के लिए बिहार सरकार तथा केन्द्र सरकार पूर्णतः जिम्मेवार है l मौते लीची खाने से नहीं बल्कि कुपोषण से हुई है l उत्तर बिहार में चमकी बुखार (ऐईएस) से मासूम बच्चों की लगातार हो रही मौत के लिए राजद ने राज्य एवं केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (ऐईएस) से इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई, लेकिन सरकार असंवेदनशील बनी हुई है l उन्होंने कहा कि सभी बच्चे गरीब और कुपोषित थे l
विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में 150 से ज़्यादा नौनिहाल काल के गाल में समा चुके हैं।सरकार और इसकी मशीनरी एक्सपोज्ड हो चुकी है। सरकार संवेदनहीनता, अराजक और अकर्मण्यता की पर्याय बन कर रह गई है व पूर्णतः हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है l
उन्होंने कहा कि बिहार और केंद्र दोनों में एनडीए की सरकार है, लेकिन कि ना तो राज्य सरकार की तरफ से और ना ही केंद्र सरकार की तरफ से कोई खास कदम उठाए गए हैं l
उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने , इसकी न्यायिक जांच कराने तथा नैतिकता के आधार पर बिहार के मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की है l समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा
मौके पर राजद जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , कार्यालय सचिव रोशन यादव , राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष पिंकी राय, जिला राजद सचिव राकेश यादव , राजद नेता एहसानुल हक चुन्ने, विजय कुशवाहा , बेबी साह, गुंजन देवी , लक्ष्मी यादव , संदीप कुमार , अब्दुल खालिक , महफूज आलम सोनू आदि मौजूद थे l