- इस अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा
समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के रामापुर महेशपुर पंचायत स्थित पुरनिया पोखर के जीर्णनोद्धार व जल संरक्षण को लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में जनकल्याण समिति द्वारा तीन दिवसीय ग्राम विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर शुक्रवार को देर शाम स्थानीय सूर्य मंदिर से यज्ञशाला तक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । तत्पश्चात यज्ञ स्थल पर दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । वही शनिवार को यज्ञ के दूसरे दिन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच 11 बच्चो का उपनयन संस्कार किया गया । पर्यावरण शिक्षा, स्वास्थ्य, नारी सशक्तिकरण, लघु उद्योग, व्यसन मुक्ति, मेडिकल कैम्प व कृषि शिक्षा पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया । शांतिकुंज हरिद्वार से प्रवचनकर्ता भरत शर्मा ने संगीतमयी भजन व प्रवचन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं ने गायत्री महामंत्र की जाप कर हवन यज्ञ में आहुति समर्पण किया । वही जो श्रद्धालु अभी तक दीक्षा नहीं लिए थे उन्हें दीक्षा दिलाया गया । श्री शर्मा ने कहा कि मनुष्य अपने अंदर की सभी बुराइयों को त्यागकर परिवार, समाज, राष्ट्र व युग का निर्माण कर सकते है । उन्होंने ने कहा कि गृहस्थ आश्रम एक तपोवन है जिसमे संयम, सेवा व धर्म कार्य करना ही गुरु का वर्ण करना है । उन्होंने कहा कि पंडित आचार्य श्री राम शर्मा जी को गुरु वरण करने मात्र से ही मानव को आध्यात्मिक ज्ञान का प्रसार होना शुरु हो जाता है । यज्ञ के सफल संचालन में कन्हैया ठाकुर, अतिरंजन शुक्ला, प्रसन्न कुमार झा, युगल किशोर झा, डॉ.मनोज कुमार ठाकुर, अनूप कुमार झा, राजीव कुमार ठाकुर, गौरव कुमार, गणेश ठाकुर, राम भरोश राय, कमल नयन सिंह आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।