राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के खानपुर थानाक्षेत्रान्तर्गत खानपुर प्रखंड से एक घटना सामने आई है जहां जहांगीर पुर पंचायत के लड़के ने उसी गांव के लड़की को लेकर फरार हो गया ।मिली जानकारी के अनुसार मामला बीते दिनों 10 जून 2019 की है जब एक लड़की सुबह 10:00 बजे कोचिंग पढ़ने पाठशाला कोचिंग डेकारी चौक गई और शाम तक जब वापस नहीं आयी तब उसकी मां अपनी बेटी की काफी खोजबीन की साथ ही अपने आसपास के रिश्तेदारों के यहां से पता की लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चला तब वह थकहार कर अपनी बेटी का कॉपी किताब चेक किया जो घर में रखे हुए थे उस कॉपी में उसी गांव का लड़का कृष्ण कुमार पिता दिलीप महतो ग्राम डेकारी निवासी का मोबाईल नंबर पाया गया।
आपको बता दें कि लड़की की मां का कहना है कि बीते 1 साल पहले भी हमारी बेटी को वही लड़का फोन करता था और आज हमारे बेटी को अपहरण कर लिया।
इस संदर्भ में केस संख्या 74/19 दिनांक 11/06/2019 के तहत निम्न धाराओं IPC 363,366A,34 आईपीसी अपहरण का मुकदमा थाने में केस दर्ज किया गया है।दर्ज मुकदमे में बताया गया है की अपहृता प्रीति कुमारी 16 वर्ष पिता स्वर्गीय सुरेश प्रसाद सिंह ग्राम डेकारी थाना खानपुर जिला समस्तीपुर की रहने वाली है जो 10 जून 2019 सुबह 10:00 बजे को कोचिंग के लिए निकली थी इसी बीच रास्ते में गांव के ही कृष्ण कुमार पिता दिलीप महतो प्रीति कुमारी को अपहरण कर लिया लड़की की मां का कहना है कि लड़की के पास करीब ढाई लाख का जेवर था ।
वहीं इस मामले में खानपुर थाना के एसआई अर्जुन प्रसाद सिंह का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है आगे की कार्रवाई करते हुए अनुसंधान की जा रही है ।
समस्तीपुर जिले के खानपुर थानाक्षेत्रान्तर्गत खानपुर प्रखंड से एक घटना सामने आई है जहां जहांगीर पुर पंचायत के लड़के ने उसी गांव के लड़की को लेकर फरार हो गया ।मिली जानकारी के अनुसार मामला बीते दिनों 10 जून 2019 की है जब एक लड़की सुबह 10:00 बजे कोचिंग पढ़ने पाठशाला कोचिंग डेकारी चौक गई और शाम तक जब वापस नहीं आयी तब उसकी मां अपनी बेटी की काफी खोजबीन की साथ ही अपने आसपास के रिश्तेदारों के यहां से पता की लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चला तब वह थकहार कर अपनी बेटी का कॉपी किताब चेक किया जो घर में रखे हुए थे उस कॉपी में उसी गांव का लड़का कृष्ण कुमार पिता दिलीप महतो ग्राम डेकारी निवासी का मोबाईल नंबर पाया गया।
आपको बता दें कि लड़की की मां का कहना है कि बीते 1 साल पहले भी हमारी बेटी को वही लड़का फोन करता था और आज हमारे बेटी को अपहरण कर लिया।
इस संदर्भ में केस संख्या 74/19 दिनांक 11/06/2019 के तहत निम्न धाराओं IPC 363,366A,34 आईपीसी अपहरण का मुकदमा थाने में केस दर्ज किया गया है।दर्ज मुकदमे में बताया गया है की अपहृता प्रीति कुमारी 16 वर्ष पिता स्वर्गीय सुरेश प्रसाद सिंह ग्राम डेकारी थाना खानपुर जिला समस्तीपुर की रहने वाली है जो 10 जून 2019 सुबह 10:00 बजे को कोचिंग के लिए निकली थी इसी बीच रास्ते में गांव के ही कृष्ण कुमार पिता दिलीप महतो प्रीति कुमारी को अपहरण कर लिया लड़की की मां का कहना है कि लड़की के पास करीब ढाई लाख का जेवर था ।
वहीं इस मामले में खानपुर थाना के एसआई अर्जुन प्रसाद सिंह का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है आगे की कार्रवाई करते हुए अनुसंधान की जा रही है ।