विमल किशोर सिंह
शिवहर-----जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी अरशद अजीज ने जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को 23 जून तक बंद रखने का आदेश निर्गत किया है।
डीएम ने शिक्षा पदाधिकारी को आदेश निर्गत करते हुए कहा है कि सभी सरकारी विद्यालयों को तथा सभी प्राइवेट विद्यालयों को 23 जून तक भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालय बंद रखने का आदेश निर्गत किया है वही हाई स्कूल की प्रधानाध्यापक को सुबह के 6 बजे से ही विद्यालय संचालन करने का निर्देश दिया है।
डीएम ने बताया है कि मौजूदा समय में भीषण गर्मी पढ़ रही है जिन से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है, हालकि प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय गर्मी के छुट्टी के कारण विद्यालय पूर्व से ही बंद है।
डीएम ने स्पष्ट किया है कि अगर मानसून 20 तक आती है तो ठीक है अगर गर्मी इसी तरह पड़ती रहेगी तो विद्यालयों की छुट्टियां बढ़ाई जा सकती है।