राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर आगामी 24 जून को नई दिल्ली के कान्स्टीट्यूशन क्लब में नव-निर्वाचित एससी/एसटी वर्ग के सांसदों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में समस्तीपुर से एससी/एसटी रेल एसो का एक प्रतिनिधिमंडल मण्डल अध्यक्ष उमेश रजक एवं लालबाबू राम के नेतृत्व में बिहार सम्पर्क क्रान्ति से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। ज्ञात हो की दिनांक 24 जून को रेल मंत्री पीयूष गोयल सहित कई केन्द्रीय मंत्रियों एवं अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन प्रो राम शंकर कठेरिया सहित कई आयोगों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में एससी/एसटी वर्ग से जुड़े सभी नव-निर्वाचित सांसदों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन एससी/एसटी रेलवे इम्प्लाईज़ एसो के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा किया गया है। स्थानीय जंक्शन पर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालबाबू राम ने कहा की सभी संसद सदस्यों से आशा है की समाज के निचले और दबा-कुचला दलित वर्ग है, उसे मुख्य धारा में शामिल कराने हेतु संविधान में जो प्रावधान दिये गए हैं, सम्मानित संसद सदस्य उसका अक्षरश: पालन करेंगे। समस्तीपुर से दिल्ली जानेवाले कार्यकर्ताओं में दरभंगा शाखा के सचिव शशिरंजन कुमार, सहरसा शाखा सचिव बिरेन्द्र पासवान सहित अनेकों कार्यकर्ताओं शामिल हैं, जबकि स्टेशन पर समस्तीपुर मुख्यालय सचिव अर्जुन कुमार, आलोक आनंद, नवल कुमार, बिरजू राम, मंगनीलाल मण्डल, विजय कुमार राम, दीपक गांधी, राज कुमार, पप्पू कुमार, लक्ष्मी राम, विद्याबली, संजय राम, रमेश कुमार सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।