राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिलें के ताजपुर प्रखंड में भीषण पेयजल, बिजली संकट, शौचालय, आवास,नलजल मनरेगा,सड़क, नाला, राशन आदि में व्याप्त लूट-भ्रष्टाचार पर विचार-विमर्श कर व्यापक जनसमर्थन को अपने पक्ष में कर आंदोलन चलाने का निर्णय आज नीम चौक पर संपन्न भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक में लिया गया। 25 जून से बघौनी पंचायत भवन पर अनशन आंदोलन चलाने, ब्रांच, पंचायत स्तरीय सम्मेलन करते हुए 14 जुलाई को मोतीपुर खैनी गोदाम पर प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन करने, लेवी, सदस्यता,पार्टी पत्रिका का सदस्य बनाने, जनसंगठनों को मजबूत बनाने समेत अन्य निर्णय बैठक से लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, पर्यवेक्षण जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने किया। प्रभात रंजन गुप्ता, शिवबालक केशरी, आशिफ होदा, नौशाद तौहिदी, मुंशीलाल राय, रामसेवक पासवान, मो० अबुबकर, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह समेत अन्य नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
बतौर पर्यवेक्षक माले जिला सचिव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, चंपारण समेत अन्य जिले में करीब 2 सौ से अधिक बच्चे चमकी बुखार से मर चुके हैं लेकिन डबल इंजन की सरकार चुप बैठी है। लोकसभा चुनाव में 13 बार बिहार दौरा करने वाले मोदी मरे बच्चे के परिजनों को सांत्वना देने भी आना मुनासिब नहीं समझे. भाकपा माले संगठनों को और अधिक धारदार बनाकर जनवादी मुद्दे के समाधान के लिए निर्णायक लडाई लड़ेगी।
समस्तीपुर जिलें के ताजपुर प्रखंड में भीषण पेयजल, बिजली संकट, शौचालय, आवास,नलजल मनरेगा,सड़क, नाला, राशन आदि में व्याप्त लूट-भ्रष्टाचार पर विचार-विमर्श कर व्यापक जनसमर्थन को अपने पक्ष में कर आंदोलन चलाने का निर्णय आज नीम चौक पर संपन्न भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक में लिया गया। 25 जून से बघौनी पंचायत भवन पर अनशन आंदोलन चलाने, ब्रांच, पंचायत स्तरीय सम्मेलन करते हुए 14 जुलाई को मोतीपुर खैनी गोदाम पर प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन करने, लेवी, सदस्यता,पार्टी पत्रिका का सदस्य बनाने, जनसंगठनों को मजबूत बनाने समेत अन्य निर्णय बैठक से लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, पर्यवेक्षण जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने किया। प्रभात रंजन गुप्ता, शिवबालक केशरी, आशिफ होदा, नौशाद तौहिदी, मुंशीलाल राय, रामसेवक पासवान, मो० अबुबकर, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह समेत अन्य नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
बतौर पर्यवेक्षक माले जिला सचिव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, चंपारण समेत अन्य जिले में करीब 2 सौ से अधिक बच्चे चमकी बुखार से मर चुके हैं लेकिन डबल इंजन की सरकार चुप बैठी है। लोकसभा चुनाव में 13 बार बिहार दौरा करने वाले मोदी मरे बच्चे के परिजनों को सांत्वना देने भी आना मुनासिब नहीं समझे. भाकपा माले संगठनों को और अधिक धारदार बनाकर जनवादी मुद्दे के समाधान के लिए निर्णायक लडाई लड़ेगी।