अपराध के खबरें

बाबा नागार्जुन स्मृति दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन रविवार को...

 पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार

जयनगर(मधुबनी),

जयनगर में साहित्यकारों-पत्रकारों का जुटान 30 जून को महिला कॉलेज में रविवार को किया जाएगा।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ(भा.रा.प.म.) के बैनर तले होगा कार्यक्रम, शामिल होंगे प्रयागराज, पटना और नेपाल समेत स्थानीय साहित्यकार-पत्रकार, पत्रिका विमोचन और सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।मिथिला की धरती पुनः मगध और प्रयाग के साहित्यकारों के आतिथ्य के लिए तैयार है। वैसे भी मिथिला में अतिथियों के स्वागत सत्कार की समृद्ध परम्परा रही है। इसी कड़ी में आगामी 30 जून रविवार के दिन जयनगर के महिला कॉलेज में प्रातः 10 बजे से साहित्यकारों - पत्रकारों के बीच राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बैनर तले हो रहे इस आयोजन में प्रयागराज(पूर्व में इलाहाबाद) से प्रसिद्ध साहित्यकार और भा.रा.प.म. के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय और राष्ट्रीय संरक्षक बाल कृष्ण पांडे के साथ मगध की प्राचीन राजधानी पाटलिपुत्र(पटना) से संगठन के राष्ट्रीय महासचिव और चर्चित साहित्यकार अशोक कुमार कुणाल के नेतृत्व में साहित्यकारों की टोली जयनगर में प्रस्थान कर रही है। वहीं छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से साहित्य प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी श्याम नारायण श्रीवास्तव भी पधार रहे हैं। इसके अलावा पड़ोसी देश नेपाल से भी साहित्यकार और पत्रकार उपस्थित रहेंगे।

जयनगर के साहित्यकारों के अलावा संगठन से जुड़े सदस्य भी इस कार्यक्रम में बाबा नागार्जुन के जीवन संघर्षों और उनकी कृतियों पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के बाद महासंघ के मुखपत्र 'सहित्यांजलि प्रभा' के जुलाई अंक का विमोचन के बाद होगी। इसके साथ ही महासंघ के उद्देश्यों और विस्तार तथा पहुंच के अलावा राष्ट्रीय पदाधिकारियों का सम्मान समारोह भी होगा। संघ के सभी सदस्यों को भी प्रशस्ति पत्र, संगठन स्मृति चिह्न, संगठन की पत्रिका इत्यादि से सम्मानित किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live