अपराध के खबरें

आधारकार्ड को चहेते के खाता से लिंक कर सब्सिडी राशि का फर्जीवाड़ा का खेल का हुआ खुलासा-सुरेंद्र. मोतीपुर के किसान ब्रहमदेव प्रसाद सिंह का 50 हजार रू० का किया गया फर्जीवाड़ा

राजेश कुमार वर्मा
 समस्तीपुर समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड में चल रहे आधारकार्ड का दुरूपयोग रोकने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सरेआम धज्जियां ताजपुर में संचालित बैंक द्वारा उड़ाया जा रहा है। किसी का आधारकार्ड बैंककर्मी अपने चहेते के खाता से लिंक कर सब्सिडी राशि का बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा खुलेआम किया जा रहा है। अगर सक्षम एजेंसी से जाँच कराई जाये तो प्रखंड के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक समेत अन्य बैंकों में ऐसे सैकड़ो मामले सामने आ सकता है और करोड़ों का फर्जीवाड़ा का पटाक्षेप हो सकता है। उक्त जानकारी माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी।
   उन्होंने कहा कि मोतीपुर के प्रगतिशील किसान ब्रहृमदेव प्रसाद सिंह का ग्रामीण बैंक ताजपुर में खाता सं०-39140110009959 है। आधार कार्ड इन्होंने लिंक करने के दिया। पहले तो आधारकार्ड को इनकी खाता से लिंक किया गया। बाद में इनका आधारकार्ड सं०-587552906795 को दूसरे खाता न०- 39140500000996 से लिंक कर करीब 6 महिने से ब्रहृमदेव प्रसाद सिंह के नाम भेजे गये कई किस्तों की सब्सिडी 49451 रूपये बैंककर्मी की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा कर लिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर उक्त शाखा में जाकर पीड़ित किसान द्वारा पुछे जाने पर हेड ऑफिस का मामला बताकर टालमटोल करने का प्रयास किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आज भाकपा माले की टीम प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, माले नेता आशिफ होदा, किसान नेता ब्रहृमदेव प्रसाद सिंह ने स्मार-पत्र बैंक मैनेजर को सौंपकर यथाशीघ्र सब्सिडी राशि की वापसी, दोषियो पर कार्यवाई सब्सिडी धारक किसानों के खाते आधारकार्ड लिंक की जाँच करने की मांग की गई अन्यथा 24 जून को ग्रामीण बैंक ताजपुर शाखा का घेराव करने की घोषणा की गई। माले नेता ने कहा कि आधारकार्ड का फर्जीवाड़ा एक गंभीर मामला है। इसका दुरुपयोग रोकने की निर्णायक लड़ाई भाकपा माले लड़ेगी।उन्होंने अन्य खाताधारकों को आगाह किया कि आधारकार्ड के जरिये सब्सिडी फर्जीवाड़ा मामले की तहकीकात लगातार करते रहें ,जिससे कि बैंक कर्मचारियों एंव उनके दलालों द्वारा आधार कार्ड की किए जा रहे फर्जीवाड़े का खेल बंद हो सकता है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live