विमल किशोर सिंह
सीतामढ़ी के बैरगनिया में एसएसबी 20 वी बटालियन के जवानों ने पिकअप सहित 7470 बोतल नेपाली सौफी शराब को जप्त किया है,ड्राइवर भाग निकलने में कामयाब हो गया है।कम्पनी कमांडर सह इंस्पेक्टर लोकेश कुमार ने बताया की वुधवार की अहले सुबह सूचना मिली कि नेपाल से शराब की बड़ी खेप पिकअप से निकली है,जवानों के साथ मुसाचक पंचायत क्षेत्र में पहुँचे लेकिन शायद शराब तस्कर यह भांपते ही कही छिप गए फलतः नाटकीय मोड़ दिया गया जब पिकअप पर लदी उक्त शराब की खेप जो बॉर्डर पीलर संख्या-343 होकर निकली थी वह मुसाचक गाँव होकर भकुरहर-नन्दबारा पेट्रॉल पम्प होते सीतामढ़ी की ओर सुबह 4.10 बजे बढ़ना चाहा तभी उन्हें जवानों की तैनाती दिख गयी व तो ड्राइवर पिकअप को उत्तर दिशा में मसहा आलम पुनर्वास गाँव मे छिपाना चाहा परंतु जवानों ने पिकअप को जबतक कब्जे में लिया ड्राइवर चंपत हो चुका था।इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया कि पिकअप से 34 बोरा बरामद की गयी जिसमें से तीन सौ एमएल के 7470 बोतल सौफी शराब को जप्त किया गया है।उन्होंने बताया कि जप्त शराब एवं पिकअप बीआर 06 जी-6490 को आवश्यक करवाई के लिए सीतामढ़ी उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दी गयी है।