पप्पू कुमार पूर्वे
जयनगर, मधुबनी:-भेलवा चौक ,जयनगर शहर में आज बाइक पॉइंट का उद्घाटन किया गया।अपने शहर जयनगर में एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के बाइक का सर्विस साथ ही सभी कंपनी के पार्ट्स भी उपलब्ध है ।इस अवसर पर बाइक पॉइंट के ओनर मंजूर हुसैन,गब्बर सिंह,राकेश गुप्ता,संजय गुप्ता, मो०राहिल,मो०शकुर, मो मुजाहिद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।