पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की दयनीय स्थिति को देखकर जयनगर के समाजसेवी युवाओं ने वहाँ जाकर एसकेएमसीएच हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से ग्रसित बच्चों को ओआरएस, पानी की बोतल और बिस्कुट का निशुल्क वितरण किया.
साथ ही मुजफ्फरपुर के गॉवों जैसे मुसहरी और गौछि-छपरा में जाकर चमकी बुखार से बचने के उपाय बताया गया, साथ ही वहाँ ओआरएस, ग्लूकोज, पानीबोतल, दवाई और बिस्कुट वितरण किया.
इस अवसर पर जयनगर के श्याम जी राउत, सूरज सिंह, रमेश ठाकुर, मिथलेश कुमार महतो, पप्पू कुमार पूर्वे, मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिय रंजन पांडेय, अभिजीत काश्यप, अंकित झा, अभिषेक कुमार, नितिन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में सहयोग कर्ता के रूप सुमित सिंघानिया, अनिल संतोलिया, श्यामा प्लाई, मुकेश यादव, गुप्ता रेडीमेड, सिमरन मोबाइल, मुकेश मरान, जड़ी-बूटी दुकान, अग्रवाल ड्रग, संजय ड्रेसेज, बबलू माँझी, हिमांशु जयसबाल, माँ दुर्गा ड्रग सेंटर, पवन प्रसाद, गुड्डू सर्जिकल, श्याम फार्मा रहे. इनलोगों ने ग्लूकोज, पानी बोतल, दवाई, बिस्कुट तथा आर्थिक सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की दयनीय स्थिति को देखकर जयनगर के समाजसेवी युवाओं ने वहाँ जाकर एसकेएमसीएच हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से ग्रसित बच्चों को ओआरएस, पानी की बोतल और बिस्कुट का निशुल्क वितरण किया.
साथ ही मुजफ्फरपुर के गॉवों जैसे मुसहरी और गौछि-छपरा में जाकर चमकी बुखार से बचने के उपाय बताया गया, साथ ही वहाँ ओआरएस, ग्लूकोज, पानीबोतल, दवाई और बिस्कुट वितरण किया.
इस अवसर पर जयनगर के श्याम जी राउत, सूरज सिंह, रमेश ठाकुर, मिथलेश कुमार महतो, पप्पू कुमार पूर्वे, मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिय रंजन पांडेय, अभिजीत काश्यप, अंकित झा, अभिषेक कुमार, नितिन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में सहयोग कर्ता के रूप सुमित सिंघानिया, अनिल संतोलिया, श्यामा प्लाई, मुकेश यादव, गुप्ता रेडीमेड, सिमरन मोबाइल, मुकेश मरान, जड़ी-बूटी दुकान, अग्रवाल ड्रग, संजय ड्रेसेज, बबलू माँझी, हिमांशु जयसबाल, माँ दुर्गा ड्रग सेंटर, पवन प्रसाद, गुड्डू सर्जिकल, श्याम फार्मा रहे. इनलोगों ने ग्लूकोज, पानी बोतल, दवाई, बिस्कुट तथा आर्थिक सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.