पप्पू कुमार पूर्वे
रेल पुलिस ने धुरियान ट्रेन पर एक कारबाईन, दो मैगजीन, एक दो नाली बंदुक बरामद किया।
जब्त सभी आग्नेयास्त्र नया और देशी है।
अपराधियों के डिमाण्ड पर मुंगेर समेत अन्य जगहों से लाये जाने की सम्भावना।
जयनगर स्टेशन पर रेल पुलिस ने कोलकाता से आनेवाली धुरियान पैसेंजर ट्रेन के एक बोगी से नया व देशी मेड एक कारवाईन, दो मैगजीन व एक दो नाली बंदुक बरामद किया। रेल डीएसपी समस्तीपुर स्मृता सुमन ने जीआरपी थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में बतायी कि जब्त सभी आग्नेयास्त्र एक बैग में रखे थे। जो लावारिस अवस्था में जीआरपी को बरामद हुआ है। ट्रेन के जयनगर वापसी पर खड़ी ट्रेन में तलाशी के दौरान मिली। हालांकि काफी देर तक रेल पुलिस हथियार के सप्लायर का इंतजार करते रहे। पर पुलिस के धमक के कारण वह फरार हो गया। डीएसपी ने बताया कि सभी हथियार नया और देशी है। जो मुंगेर समेत अन्य जगहों से सप्लायर व अपराधियों द्वारा लाया जा रहा होगा। उन्होंने सम्भावना व्यक्त किया कि अपराधी को हथियार मिलने पर कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था। पर रेलपुलिस के उपलब्धि के कारण अपराधियों के मंसूबे पस्त हुये है। उन्होंने रेल पुलिस अधिकारियों को ट्रेनों पर सधन चेकिंग करने का निर्देश दिया। मौके पर जीआरपी थानेदार बिनोद राम,आरपीएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह, एएसआई मो. अकबर, दिलीप मंडल समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजुद थे।
रेल पुलिस ने धुरियान ट्रेन पर एक कारबाईन, दो मैगजीन, एक दो नाली बंदुक बरामद किया।
जब्त सभी आग्नेयास्त्र नया और देशी है।
अपराधियों के डिमाण्ड पर मुंगेर समेत अन्य जगहों से लाये जाने की सम्भावना।
जयनगर स्टेशन पर रेल पुलिस ने कोलकाता से आनेवाली धुरियान पैसेंजर ट्रेन के एक बोगी से नया व देशी मेड एक कारवाईन, दो मैगजीन व एक दो नाली बंदुक बरामद किया। रेल डीएसपी समस्तीपुर स्मृता सुमन ने जीआरपी थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में बतायी कि जब्त सभी आग्नेयास्त्र एक बैग में रखे थे। जो लावारिस अवस्था में जीआरपी को बरामद हुआ है। ट्रेन के जयनगर वापसी पर खड़ी ट्रेन में तलाशी के दौरान मिली। हालांकि काफी देर तक रेल पुलिस हथियार के सप्लायर का इंतजार करते रहे। पर पुलिस के धमक के कारण वह फरार हो गया। डीएसपी ने बताया कि सभी हथियार नया और देशी है। जो मुंगेर समेत अन्य जगहों से सप्लायर व अपराधियों द्वारा लाया जा रहा होगा। उन्होंने सम्भावना व्यक्त किया कि अपराधी को हथियार मिलने पर कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था। पर रेलपुलिस के उपलब्धि के कारण अपराधियों के मंसूबे पस्त हुये है। उन्होंने रेल पुलिस अधिकारियों को ट्रेनों पर सधन चेकिंग करने का निर्देश दिया। मौके पर जीआरपी थानेदार बिनोद राम,आरपीएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह, एएसआई मो. अकबर, दिलीप मंडल समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजुद थे।