पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
जयनगर आज दिन के समय 5 बजे जयनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-01 पर एक लड़का बरामद की गई है। लड़का घर से भटककर जयनगर पहुंच गया है। लड़का को जीआरपी ने बरामद किया और पूछताछ में पता चला कि वह दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के वाजितपुर के मैनारेखा गांव के रहने वाला बताया गया है। लड़का की उम्र 9 वर्ष तथा नाम मो० तैयसिन ,पिता का नाम मो० अनवर है। बरामदगी के बाद सुरक्षा में रेल पीपी जयनगर के सिरिस्ता कक्ष में रखा गया। जिसे फिर चाइल्ड लाइन मधुबनी के सब सेंटर जयनगर के टीम मेंबर सविता देवी को सौंप दिया गया है। चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर की मेंबर सविता देवी ने बताया कि लड़का को जिला बाल कल्याण समिति मधुबनी में सुपुर्द करने के लिए ले जा रहीं हूं।
जयनगर आज दिन के समय 5 बजे जयनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-01 पर एक लड़का बरामद की गई है। लड़का घर से भटककर जयनगर पहुंच गया है। लड़का को जीआरपी ने बरामद किया और पूछताछ में पता चला कि वह दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के वाजितपुर के मैनारेखा गांव के रहने वाला बताया गया है। लड़का की उम्र 9 वर्ष तथा नाम मो० तैयसिन ,पिता का नाम मो० अनवर है। बरामदगी के बाद सुरक्षा में रेल पीपी जयनगर के सिरिस्ता कक्ष में रखा गया। जिसे फिर चाइल्ड लाइन मधुबनी के सब सेंटर जयनगर के टीम मेंबर सविता देवी को सौंप दिया गया है। चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर की मेंबर सविता देवी ने बताया कि लड़का को जिला बाल कल्याण समिति मधुबनी में सुपुर्द करने के लिए ले जा रहीं हूं।