पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी: कार्यालय, विकास आयुक्त(हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थानीय होटल क्लाउड 9 में हस्तशिल्प उत्पाद के निर्यात एवं ऑनलाईन विपणन हेतु आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
#इस अवसर पर श्री नवीन गौड़, सहायक निदेशक, हस्तशिल्प निर्यात काउंसिल,नई दिल्ली, श्रीमती पूजा अग्रवाल, विशेषज्ञ, ऑनलाईन विजनेस एवं मार्केटिंग,कोलकाता, सुश्री शालिनी सुमन, फैशन डिजाईनर, निड, अहमदाबाद, इम्तियाज अंसारी, नोडल अधिकारी, जेम, श्री मुकेश कुमार, सहायक निदेशक, कार्यालय, विकास आयुक्त(हस्तशिल्प), मधुबनी समेत काफी संख्या में हस्तशिल्प उत्पाद एवं मिथिला पेंटिंग से जुड़ें कलाकार तथा उद्यमियों ने भाग लिया।
#कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि हस्तशिल्प कला के क्षेत्र में मधुबनी का नाम काफी अग्रणी रहा है। यहां के कलाकार अपने मेहनत एवं कार्य कुशलता के बल पर पूरे में विश्व में परिचय के मोहताज नहीं है। अब बस जरूरत है इन्हें प्रोफेसनल स्कील के साथा ऑनलाईन विपणन तथा मार्केटिंग के क्षेत्र में कुशल बनने की। ताकि इन सभी को अपने मेहनत के अनुरूप पैसा मिल सकें। कोई बीच का आदमी इनके हक को नहीं मारें।
#उन्होंने कहा कि अब हस्तशिल्प उत्पाद को जीवनशैली का हिस्सा नहीं बनाकर कुशल व्यवसायी के तरह वत्र्तमान समय में ऑनलाईन कारोबार तथा ई-मार्केटिंग आदि का हिस्सा बनकर अपने उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त किया जा सकता है। हमें जरूरत है कि कैसे हम अपने उत्पाद का विश्व भर में निर्यात कर सकें।
#इस कार्यशाला के माध्यम से एक्सपोर्ट करने एवं निबंधन आदि का कार्य भी सिखाया जायेगा। साथ ही विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने के गुर भी सिखाये जायेंगे। ऑनलाईन तथा डिजिटल मार्केटिंग के विशेषज्ञों द्वारा भी कैसे हम अपने उत्पाद से अधिक-से-अधिक अपने कारोबार को बढ़ा सकें,इसके बारें में जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही जेम पोर्टल पर भी अपने उत्पाद का विक्रय हेतु निबंधन करने एवं विक्रय की जानकारी दी जायेगी।