अपराध के खबरें

खुटौना टेम्पू और पिकअप के टक्कर में एक महिला व प्रोफेसर की मौत, कई घायल

पप्पू कुमार पूर्वे
खुटौना (मधुबनी): शुक्रवार दिन के करीब 11 बजे के करीब टेम्पू व पिकअप भान की आमने सामने की हुई टक्कर में दो की मौत एवं अन्य चार बुरी तरह घायल ।गौरतलब है कि एसएच 51 खुटौना फुलपरास सिहुला सिकटियाही गांव के पास मुख्य सड़क पर टेम्पू न BR07PB 2586 बरैल चौक से 9 पैसेंजर को लेकर फुलपरास की ओर जा रहा था वहीं बिपरीत दिशा से धान के बोरी से लदा BR07GA 6326 की पिकअप भान जिस पर प्रमोद चुरा उद्योग जोकही लिखा था, आ रही थी। दोनों को एक दूसरे से साईड लेने में जोरदार टक्कर हो गई और टेम्पू के परखच्चे उड़ गए।

                       टेम्पू मे सवार सभी यात्री जहां-तहां बिखर गया जबकि लौकहा से सटे ठाड़ी जमुआ टोल नेपाल के राम प्रीत पंडित के 30 वर्षीय पत्नी राम दुलारी देवी जो अपने मायके जरौली जा रही थी, की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई वही चार अन्य यात्री बुरी तरह से घायल हो गये । खुटौना थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर शव एवं दोनों वाहनों को जब्त कर सभी घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया। घटना में बाबूबरही प्रखंड के बरैल चौक निवासी प्रो. राम जतन साह की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया जिसकी मौत रास्ते मे ही हो गई।

                      घायलों में ललमनियाँ थाना बीरपुर निवासी बैजू कुमार राय, घोघरडीहा थाना के हुलासपट्टी निवासी मो. जाहिद की पत्नी तराना खातून व उनकी 7 वर्षीय बेटी सगिरा का ईलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है। खुटौना में कांड अंकित कर दोनों शव को अंतप्ररिक्षण हेतु मधुबनी भेज दिया गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live