अपराध के खबरें

मुजफ्फरपुर के सकरा थानाक्षेत्र के गोपालपुर गांव में जमीन में दरार फटने से लोगों में छाई दहशत


राजेश कुमार वर्मा

मुजफ्फरपुर ।(मिथिला हिंदी न्यूज । मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के गोपाल पुर गांव मे जमीन फटने से लोगो मे दहसत ।बताया जाता है कि सकरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज राजा पाकर के गोपाल पुर सेरा टोला शुक्रवार की सुबह लगभग आठ सौ मीटर मे जमीन फट गया है ।जिस की गहराई लगभग लगभग तीस फीट से पचास फीट तक का अनुमान लगाया जा रहा है ।इस की जानकारी राजापाकर पंचायत के पूर्व मुखिया मोनू सिंह ने दी ।
मोनू सिंह ने बरियार पुर ओ पी अध्यक्ष राम विनय विनय कुमार को दिया ओ पी अध्यक्ष तत्काल मुखिया महेश शर्मा गौरिहार खालिक नगर के पूर्व सरपंच पति बदरूल हसन के साथ स्थल निरीक्षण किया ।निरीक्षण के पश्चात इस की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई ।ग्रामीणो ने इस धटना की जांच वरीय पदाधिकारी से कराने का आग्रह किया है ।जमीन फटने के पश्चात गांव मे दहशत व्याप्त है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live