अपराध के खबरें

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने रक्तदाता समूह,पुपरी को किया सम्मानित





विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर  बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रक्तदाता समूह,पुपरी (सीतामढ़ी) को राज्य स्वास्थ्य समिति,पटना के सभागार मे सम्मानित किया गया।
          स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री संजय कुमार,राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक श्री मनोज कुमार एवं केयर इंडिया के स्टेट चीफ डॉ हेमन्त शाह ने रक्तदाता समूह,पुपरी (सीतामढ़ी) के सुश्री स्मिता वर्षा झा,श्री संदीप कुमार मिश्रा एवं श्री अतुल कुमार को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर समूह को सम्मानित किया।
          यह सम्मान वित्तीय वर्ष 2018-19 मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के माध्यम से अधिकत्तम रक्त संग्रहण करने वाली संस्थाओं मे पूरे राज्य मे दूसरे स्थान पर रहने के कारण प्रदान किया गया है। रक्तदाता समूह,पुपरी ने उक्त वित्तीय वर्ष मे 5 शिविर आयोजित कर कुल 832 यूनिट रक्त का संग्रहण किया था।
          प्रधान सचिव श्री संजय कुमार ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मे इतने बड़े पैमाने पर रक्त संग्रहण के लिये समस्त रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया तथा भविष्य मे भी नियमित रूप से रक्तदान करते रहने के लिये अपील की।
          रक्तदाता समूह,पुपरी (सीतामढ़ी) इस सम्मान के लिये प्रधान सचिव एवं अन्य संबंधित वरीय पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करती है।marquee behavior="scroll" direction="left">www.mithlahindinews.com पर आप का बहुत-बहुत स्वागत है. यदि आप विज्ञापन  देना चाहते हैं तो वत्सआप 8235651053 करें </marquee>
          यह सम्मान रक्तदाता समूह,पुपरी (सीतामढ़ी) के प्रेरणास्रोत एवं नेतृत्वकर्ता एसडीओ,पुपरी श्री धनंजय कुमार,डीएसपी,पुपरी श्री संजय कुमार पांडेय एवं समस्त रक्तयोद्धाओं के कुशल नेतृत्व,अथक परिश्रम एवं स्नेहिल व्यवहार का प्रतिफल है।
          रक्तदाता समूह,पुपरी (सीतामढ़ी) इस सम्मान को समस्त रक्तवीर,रक्तवीरांगनाओं,रक्तयोद्धाओं,रक्तदान आंदोलन मे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले समस्त व्यक्तियों तथा ब्लड बैंक,सीतामढ़ी की पूरी टीम को समर्पित करते हुये जिले के युवाओं से अपील करती है कि मानव जीवनरक्षा के लिये बढ़चढ़ कर स्वेच्छा से रक्तदान करें तथा औरों को भी रक्तदान करने के लिये प्रेरित करें।
          जिले मे जनसंख्या के अनुपात मे ब्लड बैंक मे रक्त की काफी कमी है। इस कमी को स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा दे कर ही दूर किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live