राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज )। समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड के युवा समाजसेवी त्रिपुरारी झा को पर्यावरण संरक्षण व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर पटना के पीएनए मॉल के चौथे तल्ले पर होटल क्लार्कइन सभा कक्ष में भारतीय उदयमान् सम्मान से सम्मानित किया गया।यह सम्मान नेशनल यूनिवर्सिटी कोलालंमपुर मलेशिया के मोटिवेशनल स्पीकर श्री सतेश कुमार सिंह एंव राज्यसभा सांसद आर० के० सिन्हा, डायरेक्टर बी सेक्स बिहार मनोज कुमार सिन्हा व शिल्पा कुमारी भूमिका बिहार की डायरेक्टर के हाथों, पटना के पीएनए मॉल के चौथे तल्ले पर होटल क्लार्कइन के सभा कक्ष में एक समारोह में दिया गया। उपयुक्त जानकारी पटना से सम्मानित हो लौटे युवा समाजसेवी त्रिपुरारी झा ने प्रेस को दी।